UPTET की डेट्स हुई जारी, जानिए कब से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

UPTET 2021 : Uttar Pradesh Yogi Government ने जारी की अधिसूचना

exam

उत्तर प्रदेश में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(uptet) की डेट्स जारी हो गई हैं। यूपी की योगी सरकार(yogi government) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन 18 मई 2021 से शुरू होंगे।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार(Yogi Adityanath Government) ने कोरोना संक्रमण काल में भी युवाओं को नौकरी देने का अभियान जारी रखा। शिक्षकों की बड़े पैमाने पर नियुक्ति के बाद अब सरकार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी, uptet) का आयोजन करने जा रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को यूपी टीईटी 2020 की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार यूपी टीईटी परीक्षा 25 जुलाई 2021 को प्रदेश भर में आयोजित करेगी।

यूपीटीईटी के आयोजन के लिए 11 मई 2011 को विज्ञापन प्रकाशित(uptet) होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 मई 2021 की दोपहर से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 01 जून होगी। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 02 जून 2021 होगी। आवेदन को पूरा करने और पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 03 जून 2021 होगी। वेबसाइट पर उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 14 जुलाई 2021 की दोपहर से उपलब्ध हो जाएंगे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (uptet) 2020 इस साल 25 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होने वाली पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। दोपहर 2:30 से शाम पांच बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त को घोषित होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपीटीईटी 2020 के आयोजन की समयसारिणी तय करते हुए सोमवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।

लिखित परीक्षा के बाद उत्तरमाला को वेबसाइट पर 29 जुलाई 2021 को दोपहर में जारी कर दिया जाएगा। वेबसाइट पर जारी उत्तरमाला(answer key) पर ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 02 अगस्त 2021 होगी। आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समिति की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर वेबसाइट पर अपडेट answer key 18 अगस्त 2021 को जारी की जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र परीक्षाफल घोषित होने के एक महीने के अंदर जारी कर दिये जाएंगे।

UPTET की और जानकारी के लिए क्लिक करें
UTET की जानकारी के लिए क्लिक करें
CTET की जानकारी के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *