Corona Effect : देश के इस बोर्ड ने स्थगित कीं परीक्षाएं

PSEB Board Exam 2021: 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की डेट्स बदली

exam cancel

देश के कई हिस्सों में फिर से लौट रही कोरोना की दहशत के बीच बोर्ड एग्जाम पर संकट आना शुरू हो गया है। अभी तमाम बोर्ड्स की परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि इस बार एग्जाम कैसे होंगे।

पंजाब सरकार ने सबसे पहले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव किया है। पंजाब शिक्षा विभाग के मुताबिक, 09 अप्रैल से शुरू होने वाले 10वीं बोर्ड एग्जाम और 22 मार्च से होने वाले 12वीं के एग्जाम को आगे के लिए टाल दिया गया है।

राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक, पंजाब में अब 10वीं के बोर्ड एग्जाम 4 मई से 24 मई तक आयोजित किए जाएंगे।12वीं के बोर्ड एग्जाम 20 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड एग्जाम की नई डेट शीट जल्द ही जारी कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के फिर से सक्रिय होने के कारण बोर्ड एग्जाम को एक महीने आगे बढ़ा दिया है। राज्य में 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी, अब 20 अप्रैल से शुरू होंगी। 10वीं के एग्जाम 9 अप्रैल से शुरू होने थे जो किए अब 4 मई से आयोजित होंगे। कक्षा 10 की परीक्षाएं अब 04 मई से शुरू होंगी अैर कक्षा 12 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी।

पंजाब बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनक राज महरोक ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बोर्ड एग्जाम (PSEB Board Exam) से जुड़ी अधिक जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट pseb.ac.in पर अपलोड कर दी गई है।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम अपडेट्स के लिए क्लिक करें
अन्य बोर्ड एग्जाम अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
सीबीएसई/उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम की तैयारी के टिप्स, यहां देखें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *