UP Power Corporation में 2523 पदों पर मौका

23 अक्टूबर 2017 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

uppcl jobs

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड(UPPCL)  ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 और ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-3 के 2523 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चलाई हुई है। आप भी इन पदों के लिए तुरंत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2017 तय की गई है।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 2523

स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 – 227(जनरल के 115, ओबीसी के 61, एससी के 47, एसटी के 04 पद)

ऑ‌फिस असिस्टेंट ग्रेड -3 – 2296(जनरल के 1150, ओबीसी के 619, एससी के 482 और एसटी के 45 पद)

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 01 जुलाई 2017 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के पास चरित्र प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना जरूरी हैँ। इसके साथ ही कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग आनी चाहिए।

स्टेनोग्राफर के लिए आवेदक का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इसके अलावा हिंदी आशुलेखन में कम से कम 60 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो और कंप्यूटर टाइपिंग में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

 

ऐसे होगा चयन

ऑफिस असिस्टेंट – इसके लिए लिखित और दक्षता परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा दो भागों में होगी। पहले भाग में कंप्यूटर पर ऑनलाइन पेपर होगा जो कि 50 मार्क्स का होगा। प्रत्येक जवाब पर एक अंक मिलेगा। इस परीक्षा में कम से कम 20 मार्क्स लाने जरूरी हैं। दूसरे भाग में लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामान्य अध्ययन के 25 मार्क्स के 25 सवाल, तार्किक ज्ञान के 45 अंकों के 45 सवाल, 12वीं के स्तर की सामान्य हिंदी के 55 मार्क्स के 55 सवाल और 12वीं के स्तर की अंग्रेजी के 55 मार्क्स के 55 सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद टाइपिंग का टेस्ट पास करना होगा।

स्टेनोग्राफर – इसके लिए लिखित और दक्षता परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा दो भागों में होगी। पहले भाग में कंप्यूटर पर ऑनलाइन पेपर होगा जो कि 50 मार्क्स का होगा। प्रत्येक जवाब पर एक अंक मिलेगा। इस परीक्षा में कम से कम 20 मार्क्स लाने जरूरी हैं। दूसरे भाग में लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामान्य अध्ययन के 25 मार्क्स के 25 सवाल, तार्किक ज्ञान के 45 अंकों के 45 सवाल, 12वीं के स्तर की सामान्य हिंदी के 55 मार्क्स के 55 सवाल और 12वीं के स्तर की अंग्रेजी के 55 मार्क्स के 55 सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद टाइपिंग का टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद पांच मिनट की आशुलेखन परीक्षा और टाइपिंग का टेस्ट देना होगा।

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी – 1000 रुपये

एससी, एसटी – 700 रुपये

पीएच – 10 रुपये

 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले यूपीसीएल की वेबसाइट पर लॉगइन करें
  • इसके बाद लिंक ‘APPLY ONLINE ADVT NO. &01/विसेआ/2017’ पर ‌क्लिक करें।
  • यहां अपनी पूरी जानकारी भरें। फीस भरने को चालान जेनरेट करें।
  • चालान का प्रिंट निकाल लें और बैंक में फीस जमा करा दें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर संभालकर रखें। इसके बिना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन भरने की लास्ट डेट – 23 अक्टूबर 2017

आवेदन की फीस जमा करने की लास्ट डेट – 24 अक्टूबर 2017

संभावित लिखित परीक्षा की डेट – नवंबर 2017

 

ऑनलाइन आवदेन को यहां क्लिक करें

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

 

 

Read Also-

ONGC में 5736 पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

उत्तराखंड के 35 विभागों में 179 पदों पर मौका

नार्दर्न रेलवे में निकली 4690 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड में निकली एलटी टीचर्स भर्ती

IOCL में 45 पदों पर भर्ती का अवसर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *