नार्दर्न रेलवे में 4690 पदों पर निकली बड़ी भर्ती

29 अक्टूबर 2017 तक कर सकते हैं आवेदन, ट्रैकमैन, वेल्डर सहित कई पदों पर होगी भर्ती

Northern Railway Recruitment 2017, railway bharti, railway job, job, india, offer

नार्दर्न रेलवे(Northern Railway)  में 4690 जूनियर इंजीनियर, ट्रैकमैन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पदों पर भर्ती का मौका है। अगर आप भी इनमें से किसी पद के लिए योग्यता रखते हैं तो 29 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए ध्यान रखें कि नार्दर्न रेलवे के ऑफिशियल पेज पर भी लॉगइन करें।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 4690

सीनियर सेक्शन इंजीनियर: 127 पद

जूनियर इंजीनियर: 62 पद

वेल्डर: 34 पद

लोहार: 33 पद

ट्रैकमैन: 4434 पद

 

किस डिविजन में कितनी वैकेंसी

फिरोजपुर: 926 पद

लखनऊ: 447 पद

नई दिल्ली: 477 पद

मुरादाबाद: 2051 पद

अंबाला: 533 पद

 

यह योग्यता जरूरी

रेलवे के रिटायर्ड वर्कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें सिविल इंजीनियर भी शामिल हैं। आवेदक की आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदकों का चयन पर्सनल इंटरव्यू और प्रमाण पत्रों की जांच के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की कोई फीस नहीं है।

 

यह मिलेगा वेतन

चयनित होने वालों को 5200 से 20200 रुपये ग्रेड पे के साथ वेतन मिलेगा।

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले नार्दर्न रेलवे के ऑफिशियल पेज पर लॉगइन करें। इसके बााद यहां नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र पर क्लिक करें। यहां पूरी जानकारी भरें। इसके बाद अपना फोटो और साइन अपलोड करें। सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आवेदन की एक कॉपी का प्रिंटआउट संभालकर रख लें।

यहां भेज दें एक कॉपी: द डिविजनल रेलवे मैनेजर पी, नार्दर्न रेलवे, नई दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ, मुरादाबाद और अंबाला। इनमें से संबंधित को आवेदन भेजा जा सकता है।

 

ऑनलाइन आवेदन और पूरी जानकारी को यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड में निकली एलटी शिक्षक भर्ती

आईओसीएल में 45 पदों पर भर्ती

आईटीबीपी में भर्ती का मौका, जल्दी करें आवेदन

यूनियन बैंक में 200 पदों पर निकली भर्ती 

यहां हो रही है 601 पदों पर भर्ती

 

2 thoughts on “नार्दर्न रेलवे में 4690 पदों पर निकली बड़ी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *