UP Board Result : टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप, देखें पूरी जानकारी

UP Board में 10वीं, 12वीं के टॉप 51-51 स्टूडेंट्स को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे लैपटॉप

up board result

 

उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं, 12वीं परिणामों में शानदार अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लैपटॉप देंगे। उन्होंने यह बयान जारी करते हुए कहा है कि 10वीं के 51 और 12वीं के टॉप-51 स्टूडेंट्स को वह लैपटॉप से नवाजेंगे। इसके अलावा आजमगढ़ जिले के भी टॉप-50 स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जाएंगे।

यूपी बोर्ड में 10वीं की परीक्षा में टॉपर रिया जैन और 12वीं की परीक्षा में टॉपर अनुराग मलिक की सराहना करते हुए उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की प्रगति और सम्मान के लिए सदैव प्रयासशील रही है।

UP Board 12th Result : अनुराग मलिक ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की यूपी बोर्ड (UP Board) 12वीं में अनुराग मलिक ने टॉप किया है। उन्होंने परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनके कुल 500 में से 485 अंक हैं। अनुराग श्री राम एसएम इंटर कॉलेज, बरौत (उत्तर प्रदेश) के छात्र हैं।

UP Board 12th के Top-10 Students

अनुराग मलिक – 97 %

प्रांजल सिंह – 96 %

उत्कर्ष शुक्ला – 94.80 %

वैभव द्विवेदी – 94.40 %

आकांक्षा – 94 %

गरिमा कौशिक – 93.80 %

पूजा मौर्या – 93.60 %

अंकुश राठौड़ – 93 %

मनु मिश्रा – 93 %

केशव – 92.80 %

रिद्दिमा – 92.60 %

UP Board 10th Result : रिया जैन ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) के यूपी बोर्ड (UP Board) 10वीं में इस बार रिया जैन ने टॉप किया है। रिया जैन ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 96.67 % अंक हासिल किए। उन्हें कुल 600 में से 580 अंक मिले हैं। रिया, श्री राम इंटर कॉलेज, बरौत, बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) की छात्रा हैं।

UP Board 10th के Top-10 Students

रिया जैन – 96.67 %

अभिमन्यु वर्मा – 95.83 %

योगेश प्रताप सिंह – 95.33 %

गौरव – 94.83 %

शोभित कुमार – 94.83 %

शिवानी वर्मा – 94.83 %

नितीश कुमार – 94.67 %

अंशिका बघेल – 94.67 %

हिमांशी विश्वकर्मा – 94.67 %

ऋषभ सिंह – 94.50 %

उज्जवल तोमर – – 94.50 %

निशांत पटेल – 94.50 %

दीक्षा पांडेय – 94.50 %

अर्पित यादव – 94.33 %

अर्पित वर्मा – 94.33 %

काजल – 94.33 %

आस्था श्रीवास्तव – 94.33 %

दीपिका – 94.33 %

नमन – 94.17 %

अंकित अग्निहोत्री – 94.17 %

आकाश रावत – 94.17 %

श्रृष्टि – 94.17 %

भान्वी द्विवेदी – 94.17 %

शोभित वर्मा – 94 %

रौशन चौरसिया – 94 %

अंकुश दूबे – 94 %

आकाश कुशवाहा – 94 %

अलीशा अंसारी – 94

गार्गी यादव – 94 %

अर्शद इकबाल – 93.83 %

वैशाली शर्मा – 93.83 %

अर्शिमा शेख – 93.83 %

अल्का सिंह – 93.83 %

 

बोर्ड ने दिया स्क्रूटनी का मौका

UP Board की हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं 22 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए बोर्ड ने पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। स्क्रूटनी से संबंधित आवश्यक निर्देश बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी आवेदित विषयों के लिए निर्धारित फीस चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। उसके बाद ऑनलाइन भरे स्क्रूटनी आवेदन का विवरण डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ स्क्रूटनी के लिए जमा मूल चालान पत्र को उसके सत्यापन के लिए संलग्न कर उसे रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को निर्धारित तिथि 22 जुलाई तक भेजेंगे। स्क्रूटनी के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से (लिखित एवं प्रयोगात्मक खंड के लिए अलग-अलग) फीस देनी होगी। ध्यान रखें क्षेत्रीय कार्यालय में सीधे, कोरियर या सामान्य डाक से भेजा कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Read Also-

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की डेट जारी

NIRF Ranking : देखिये, Uttarakhand की किन यूनिवर्सिटीज को मिली कौन सी रैंक

NEET PG Counseling दूसरे राउंड की डेट्स जारी

CBSE ने बोर्ड परीक्षा की रद्द, अब इस तरह से मिलेंगे marks, 15 जुलाई तक रिजल्ट

CTET परीक्षा हुई स्थगित, बाद में जारी होगी डेट

Job Alert : Delhi Police में निकली भर्तियां, यहां देखें पूरी जानकारी

CTET के पुराने पेपर यहां देखें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें

UPSC Exams का कैलेंडर जारी, यहां देखें

Delhi University में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *