Breaking News: दो साल पहले जारी हुआ था रिजल्ट, अब परीक्षा निरस्त, दोबारा 10 जनवरी को

Uttarakhand Pitcul-UPCL JE Exam(उत्तराखंड यूपीसीएल पिटकुल जेई भर्ती परीक्षा) : 10 जनवरी 2021 को दोबारा किया जाएगा आयोजन

उत्तराखंड के पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड(PITCUL) और उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड(UPCL) में जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) की ओर से यह परीक्षा 10 जनवरी को दोबारा कराई जा रही है।

दरअसल, पिटकुल और यूपीसीएल में जेई(JE) के 252 पदों पर भर्ती के लिए यूकेएसईईई(UKSSSC) ने नवंबर 2017 में परीक्षा आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में दस हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट 06 फरवरी 2018 को जारी कर दिया गया था।

रिजल्ट आया तो कई उम्मीदवार चौंक गए। दरअसल, इस परीक्षा का रिजल्ट सवालों के घेरे में आ गया। इस पर जगदीश चंद्र पांडेय सहित कई उम्मीदवारों ने परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। जगदीश चंद्र ने एक ही कोचिंग इंस्टीट्यूट से 66 उम्मीदवारों के मेरिट सूची में चयन होने की बात कही।

उधर, आयोग ने जेई परीक्षा में पेपर लीक होने का अंदेशा जताते हुए डीएम हरिद्वार को मामले की जांच सौंपी थी। डीएम की जांच में पेपर लीक होने का खुलासा हो गया था। रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने जेई भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लेकर हाईकोर्ट में शपथ पत्र दायर किया था।

UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी की ओर से इस परीक्षा को दोबारा कराने का नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके तहत प्रदेशभर में 10 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में यूपीसीएल-पिटकुल जेई भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, आयोग दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच प्रवर्तन सिपाही और आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा कराएगा।

यूकेएसईईई भर्ती परीक्षाओं का नोटिस
यूकेएसईईई भर्ती परीक्षाओं का नोटिस- Kk

 

एक ही कोचिंग के 66 हो गए थे परीक्षा में पास

UKSSSC JE Exam(जेई भर्ती परीक्षा) में पेपर लीक मामले की जांच में गोपनीयता भंग होने का जिक्र किया गया था। जांच में कोचिंग इंस्टीट्यूट के मेरिट में चुने गए कैंडिडेट्स की आंसर शीट का मिलान किया गया था। इसमें खुलासा हुआ था कि कैंडिडेट्स ने गलत उत्तर भी एक जैसे ही दिए थे। जिन पुस्तकों के आधार पर विशेषज्ञों ने परीक्षा के लिए पेपर सैट तैयार किया है। उन्हीं पुस्तकों से कोचिंग सेंटर में पढ़ाया जाता था। जांच में पाया गया कि जिस पॉलीटेक्निक के विशेषज्ञों ने पेपर सैट बनाया। उसी पॉलीटेक्निक के छात्रों ने रुड़की कोचिंग इंस्टीट्यूट से कोचिंग ली और वे मेरिट में चयनित हुए थे।

सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *