ग्रेजुएशन पास के लिए IB में निकली 2000 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें

IB ACIO Recruitment 2021 : 09 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन का मौका

ib job

ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए इंटेलीजेंस ब्यूरो(IB) ने 2000 Assistant Central Intelligence Officer(ACIO) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हो तो इनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। आवेदन की लास्ट डेट 09 जनवरी 2021 है। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या  -2000 पद

जनरल – 989 पद

ओबीसी – 417 पद

ईडब्ल्यूएस – 113 पद

एससी – 360 पद

एसटी – 121 पद

 

यह योग्यता जरूरी

इन सभी पदों के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 

आवेदन शुल्क

जनरल (पुरुष), ओबीसी : 600 रुपये

एससी / एसटी / महिला :  500 रुपये

(ऑनलाइन आवेदन शुल्क में दो घटक अर्थात परीक्षा शुल्क (रु. 100/ -) और भर्ती प्रक्रिया शुल्क (रु. 500/ -) शामिल है)

 

ऐसे होगा चयन

इंटेलीजेंस ब्यूरो ACIO 2020 परीक्षा की चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है। 1. टियर 1 (चरण -1) 2. टियर 2 (चरण -2) 3. साक्षात्कार (चरण -3)।

IB ACIO Tier 1 परीक्षा मूल रूप से एक लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है। इस परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवार को टियर 2 की परीक्षा देनी होगी।

टियर 2 की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव है और इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33% अंक (नियम के अनुसार) स्कोर करने की आवश्यकता है।

टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को चयन के अंतिम दौर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

 

यहां होगी टियर 1 परीक्षा

ib bharti exam

 

 

यह है पेपर पैटर्न

टियर 1 – यह 100 अंकों की एक घंटे की ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसमें केवल मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न ही पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमैरिकल लॉजिकल एबिलिटी, इंगलिश लैंग्वेज और जनरल स्टडीज के पांच सेक्शन होंगे। सभी से 20-20 सवाल पूछे जाएंगे। एक सही जवाब पर एक अंक मिलेगा जबकि चार गलत जवाब होने पर एक अंक काट लिया जाएगा।

टियर 2 – यह 50 अंकों की एक घंटे की परीक्षा होगी। इसमें 30 अंकों का निबंध होगा। 20 अंकों को इंगलिश कंप्रिहेंसन एंड प्रेसीज राइटिंग होगी।

इंटरव्यू – यह 100 अंकों का होगा। इसे टियर-3 एग्जाम भी कह सकते हैं।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 19 दिसंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 9 जनवरी 2021

आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि(ऑनलाइन): 9 जनवरी 2021

आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि (ऑफलाइन): 12 जनवरी 2021

 

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *