देश की इन दो बड़ी यूनिवर्सिटीज ने रद्द कीं परीक्षाएं

DU Exam, VIT Entrance पर लिया गया है बड़ा फैसला

देश के दो बड़े विश्वविद्यालयों ने कोरोना संक्रमण के बीच अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। देशभर में लाखों स्टूडेंट्स को इन एग्जाम का इंतजार था।

 

Delhi state University : किसी भी स्टूडेंट का एग्जाम नहीं होगा

दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज की लंबित परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इसमें फाइनल ईयर की परीक्षाएं भी शामिल हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को इस संबंध में घोषणा की है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘इस सेमेस्टर कोई खास पढ़ाई नहीं हो सकी है। इसलिए सरकार का मानना है कि ऐसे में परीक्षाएं भी नहीं होनी चाहिए। हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूरी तरह सहमत हैं कि असाधारण परिस्थितियों में हमें असाधारण फैसले लेने की जरूरत होती है।

अब ऐसे होगा मूल्यांकन

पहले हो चुकीं परीक्षाओं, सेमेस्टर रिकॉर्ड्स या अन्य उचित तरीकों के आधार पर स्टूडेंट्स का मूल्यांकन होगा। बिना परीक्षा के मूल्यांकन कर इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर में प्रमोट करें और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी।

 

VIT Entrance : इस बार नहीं होगा एग्जाम

वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने इस साल अपना एंट्रेंस एग्जाम (VITEE 2020) रद्द करने का फैसला किया है। VIT ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संस्थान के इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी कोर्सेस में स्टूडेंट्स को उनके 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को 12वीं/प्री यूनिवर्सिटी मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। जो स्टूडेंट्स जेईई मेन (JEE Main) में शामिल होंगे, उन्हें उनके स्कोर के आधार पर वेटेज दिया जाएगा। मार्क्स और जेईई मेन स्कोर के लिए वीआईटी की वेबसाइट पर फॉर्म जारी किया जा चुका है। इस बार देशभर में करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने वीआईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *