आज जारी होने वाला है ICSE, ISC रिजल्ट, यहां देखें

CISCE Result 2020 : Covid-19 के चलते इस बार दिए गए हैं औसत अंक

icse board result 2019

Central Council For School Examination Certificate (cisce) के 10वीं(icse) और 12वीं(isc) का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है। आप सीधे वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की शुक्रवार को 3 बजे घोषणा करेगा। बोर्ड के सचिव गेरी अरातुन ने गुरुवार को कहा कि परीक्षाओं के नतीजे दोपहर तीन बजे जारी किए जाएंगे। नतीजे cisce.org’, and ‘results.cisce.org पर चेक किए जा सकेंगे।

परिषद ने अपनी सूचना में बताया कि सीआईएससीई से संबद्ध स्कूल के प्रिंसिपल अपनी लॉगिन आइडी और पासवर्ड की मदद से करियर पोर्टल पर जाकर अपने स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट देख सकते हैं।

Cisce result

आपको बता दें कि आईसीएसई और आईएससी की कुछ परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं। आपको बता दें कि इन शेष परीक्षाओं के नतीजे पिछले परीक्षाओं की प्रफोर्मेंस और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। इसके लिए हाली ही में cisce ने रिवाइज्ड असेसमेंट स्कीम जारी की थी।

ऐसे स्टूडेट्स जो 10वीं और 12वीं के अपने मार्क्स इंप्रूव करने के लिए दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें भी परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। ये ऑप्शनल एग्जाम परिस्थिति के सही होने पर ही आयोजित किया जाएगा।

CISCE Result देखने को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *