तीरथ सरकार ने एक झटके में पलटा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का बड़ा फैसला, 100 से ज्यादा हुए पैदल

Uttarakhand Politics : पहले भी त्रिवेंद्र सरकार के कई फैसलों में किया जा चुका है बदलाव

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat

उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत(tirath singh rawat) सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत(trivendra singh rawat) के एक बड़े फैसले को एक झटके में पलट दिया है।

उत्तराखंड की तीरथ रावत सरकार ने त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला पलटते हुए 100 से अधिक लोगों को सौंपे गए दायित्व वापस ले लिए हैं। त्रिवेंद्र सरकार में बनाए गए सभी दायित्वधारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों, आयोग, निगम, परिषद में नामित या नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार और अन्य पदों पर गैर सरकारी महानुभाव जिसमें मंत्री स्तर, राज्यमंत्री स्तर और दूसरे महानुभावों और सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किए जाने का आदेश किया गया है। इसमें संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि के लिए नियुक्त महानुभाव शामिल नहीं हैं।

Uttarakhand order

आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सभी दायित्वधारियों के हटना तय माना जा रहा था और अब इसको लेकर मुख्य सचिव ने आदेश कर दिए हैं। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद तीरथ सरकार लगातार त्रिवेंद्र सरकार के फैसले को बदलने में लगी हुई है। त्रिवेंद्र सरकार में जिन भाजपा नेताओं को दायित्वधारी बनाया गया था, जिनको राज्यमंत्री पद दिया गया था, उन सभी पदों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

Uttarakhand से जुड़ी खास खबरों के लिए क्लिक करें
CBSE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *