बढ़ रहा Corona का प्रकोप, देहरादून जिले में 7वीं कालोनी में लॉकडाउन

Corona In Dehradun : आज उत्तराखंड में सामने आए कोरोना(Covid) के 364 मामले, देहरादून में 139 मामले

corona uttarakhand

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना(Corona) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। श‌ुक्रवार को एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना के 364 मामले सामने आए, वहीं देहरादून में 7वीं कालोनी में लॉकडाउन कर दिया गया। इस कालोनी के लोग फिलहाल अपने घरों में ही रहेंगे।

शुक्रवार को देहरादून के डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव(Dehradun DM) ने डीएल रोड के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। इसके तहत 196 डीएल रोड का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में आवास मन्निदर सिंह, पश्चिम दिशा में आरवी कुशवाहा, उत्तर दिशा में आ. सिंह तथा दक्षिण दिशा में गली अवस्थित है, को Containment जोन बनाया गया है।

डीएम देहरादून के मुताबिक, नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित इस क्षेत्र में पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। सभी स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। लॉक डाउन अवधि में उक्त क्षेत्रान्तर्गत समस्त मार्गों पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

corona dehradun

उक्त क्षेत्रान्तर्गत की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णतः बन्द रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से खरीदारी की अनुमति होगी।

जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री यथा-राशन, सब्जी एवं फल उपलब्ध कराएंगे। सहायक निदेशक, डेरी उक्त क्षेत्र में दूध विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम या बुखार के लक्षण महसूस होते हैं तो वह तत्काल 0135-2724506, 262004, 2700064, 753482004 पर सूचना देगा। इमरजेंसी में पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर 112 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

 

देहरादून जिले में अब तक पांबद कालोनियां

मसूरी : गोलवे कॉटेज, सेंट जॉर्जेस स्कूल, बार्लोगंज : 11 मार्च से

देहरादून शहर : मकान नंबर 144, नेहरू कालोनी : 28 मार्च से, सरस्वती सोनी मार्ग, लक्ष्मण चौक : 30 मार्च से, सी-177, गोविंद नगर, रेसकोर्स : 31 मार्च से, डीएल रोड : 02 अप्रैल से।

ऋषिकेश : ग्राम गुमानीवाला, गली नंबर 8 : 28 मार्च से, गीता कुटीर/गीता संस्कृति महाविद्यालय, हरिपुरकला : 30 मार्च से

 

आज सामने आए 364 मामले

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना(Corona) के 364 मामले सामने आए। जबकि 194 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। शुक्रवार को प्रदेश में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या एक लाख एक हजार 275 पर पहुंच चुकी है। इनमें से 95 हजार 649 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1721 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। शुक्रवार को अल्मोड़ा में छह, बागेश्वर में दो, चमोली में एक, चंपावत में छह, देहरादून में 139, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में पांच, ऊधमसिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में तीन कोरोना पॉजिटीव मरीज सामने आए।

 

सोशल मीडिया में फैल रही सूचनाएं भ्रामक

सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस(Corona Virus) संक्रमण को लेकर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सार्वजनिक बंदी को लेकर भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से अफवाह है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे भ्रामक समाचारों पर किसी प्रकार का भी ध्यान न दिया जाए।

Uttarakhand से जुड़ी खास खबरों के लिए क्लिक करें
CBSE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *