पढ़िए… जज से ‘टॉपर जज’ बनने की कहानी

UKPSC के PCS(J) नतीजे हुए घोषित, होनहारों ने मारी बाजी

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे के नतीजे घोषित कर दिए। यूपी में जज भूपेंद्र सिंह शाह ने एग्जाम में टॉप किया है। वह इन दिनों यूपी के पीलीभीत जिले में ‌एडिशनल सिविल जज(जूनियर डिविजन) पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यूपी की पीसीएस जे परीक्षा में भी भूपेंद्र ने लास्ट ईयर पांचवां स्‍थान हासिल किया था।

पीएचडी भी कर रहे हैं भूपेंद्र

मूलरूप से चमोली डिस्ट्रिक्ट के ग्वालदम निवासी भूपेंद्र सिंह शाह ने 12वीं तक की पढ़ाई अरुणाचल प्रदेश से की। इसके बाद उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज प्रेमनगर से उन्होंने इंटिग्रेटेड बीए एलएलबी किया। उनके कदम यहीं नहीं रुके। इसके बाद उत्तराखंड टे‌क्निकल यूनिवर्सिस्टी से एलएलएम किया। वह इन दिनों कुमाऊं यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी कर रहे हैं। भूपेंद्र ने 2016 में यूपी के ज्यूडिशियरी एग्जाम में पांचवीं पोजिशन हासिल की थी। इन दिनों लखनऊ में ट्रेनिंग कर रहे भूपेंद्र उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एडिशनल सिविल जज हैं।

 

चाचा हैं उत्तराखंड में एडीएम

भूपेंद्र अपने परिवार में इस तरह की परीक्षा पास करने वाले दूसरे स्‍थान पर हैं। उनके चाचा प्रताप शाह भी इससे पहले कामयाबी के झंडे बुलंद कर चुके हैं। इन दिनों उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में एडीएम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। भूपेंद्र के पिता शिक्षा विभाग से रिटायर्ड टीचर हैं।

 

बचपन से था जज बनने का सपना

भूपेंद्र का जज बनने का सपना बचपन से था। इसी‌लिए उन्होंने 12वीं के बाद सीधे बीए एलएलबी में एडमिशन लिया। उन्होंने इससे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, राजस्‍थान लोक सेवा आयोग में भी नाकाम कोशिशें की थी लेकिन हार नहीं मानी। भूपेंद्र ने बताया कि जब यूपी में सेलेक्‍शन हुआ तो भी वह चुप नहीं बैठे। उन्होंने टारगेट बनाया था कि अपने उत्तराखंड में ही जज बनना है। अब लक्ष्य पूरा हो गया तो इससे बढ़िया बात क्या होगी।

 

यह है परिणाम-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

One thought on “पढ़िए… जज से ‘टॉपर जज’ बनने की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *