Shri Guru Ram Rai Medical college में वार्षिक खेलकूद एनुअल स्पोर्ट्स एटलांटिक
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ (एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एटलाटिका-2021 का भव्य प्रस्तुतियों के बीच आगाज हुआ। मेडिकल छात्र-छात्राओं की अगुवाई में स्पोर्ट्स प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट किया। तीन दिन तक चलने वाले एटलाटिका-2021 खेलकूद प्रतियोगिता में 1000 छात्र-छात्राएं व फेकल्टी सदस्य अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी खिलाड़ियों, कार्यक्रम के आयोजन सदस्यों, फेकल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन की शुभकमानाएं दीं।
गुरुवार को श्री गुरु राम राय इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि डॉ यशबीर दीवान, प्राचार्य, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ने खेल मशाल जलाकर एटलाटिका-2021 का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ यशबीर दीवान ने कहा कि खेलकूद छात्र जीवन का अभिन्न अंग है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। प्रतियोगिता में हार-जीत को अहंकार का विष्य न बनाकर प्रतिस्पर्धा की भावना से उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देना चाहिए। सलाहकार, चेयरमैन, श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज अनिल कुमार मेहता, एटलाटिका-2021 के प्रभारी, डॉ एम.ए. बेग, श्री गुरु राम राय विष्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक साहनी ने भी विचार व्यक्त किये।
बालक वर्ग की 100 मीटर दौड में आयुष उनियाल 2020 बैच, रुद्राक्ष रस्तोगी 2020 बैच, षिवम रणाकोटि 2019 बैच, प्रसंग अग्रवाल 2017 बैच, सीएम वाधवा 2017 बैच, आदश र्चौहान 2018 बैच ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड में नेहल 2018 बैच, बिडिश फातिमा 2018 बैच, धृति 2020 बैच, षीतल 2019 बैच, वंषिका चौहान 2019 बैच, उन्नति 2017 बैच ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
फैकल्टी की 100 मीटर की महिला वर्ग दौड में डॉ मधुलता राणा अव्वल रहीं, दूसरे नम्बर पर डॉ षालु बावा व तीसरे नम्बर पर डॉ भावना मलिक गोठी रहीं, फैकल्टी की 100 मीटर दौड की पहली प्रतिस्पर्धा में डॉ नितिन बंसल अव्वल रहे, दूसरे नम्बर पर डॉ जगदीष रावत व तीसरे नम्बर पर डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय रहे, फैकल्टी पुरुष वर्ग दूसरी प्रतिस्पर्धा में डॉ आषुतोष सिंह ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर डॉ हितेन्द्र कुमार व तीसरे स्थान पर डॉ अनूप सिंह नेगी रहे।
बालिका वर्ग 400 मीटर वर्ग में उन्नति यादव 2017 बैच ने जीत दर्ज की, दूसरे स्थान पर मीरा मल्होत्रा 2017 बैच व तीसरे स्थान ऋतिका यादव 2018 बैच रहीं।
क्रिकेट का फाइनल मुकाबला फैकल्टी व मेडिकल छात्रों की टीम के बीच खेला गया। फेकल्टी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों में फेकल्टी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। सल्लामी बल्लेबाज डॉ पुनीत ओहरी और डॉ आदित्य ने टीम को जोरदार शुरुआत की। डॉ पुनीत ने 21 रन और डॉ आदित्य ने 24 रनों की पारी खेली। डॉ एम.ए. बेग ने 50 रनों की धुआंधार पारी खेली, इस अतिषी पारी में डॉ एम.ए. बेग ने 8 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के लगाए। मेडिकल छात्रों की ओर से दीपक, मोहनीत, आयुष और शशांक ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मेडिकल छात्रों की ओर से कप्तान सागर रिठालिया और दीपक ढिल्लों ने अच्छी शुरुआत दी। सागर ने 35 और दीपक ने 22 रनों का योगदान दी, दीपक और सागर का विकेट गिरने के बाद मेडिकल छात्रों की टीम लगातार विकेट गंवाती चले गई, 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाए और पूरी टीम निर्धारित 9 ओवरों में 125 पर ऑल आउट हो गई। फेकल्टी की ओर से डॉ एम.ए. बेग ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। ऑल राउंड परफारमेंस के लिए डॉ एम.ए. बेग को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। डॉ जे.पी.शर्मा व डॉ आदिल सलमानी ने षानदार कमेंट्री कर दर्शकों को बांधे रखा। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ सुधीर सच्चर, उप प्राचार्य डॉ. उत्कर्ष शर्मा, उप प्राचार्य डॉ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य, डॉ राजीव आचार्य, उप प्राचार्य डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय, चीफ प्रोक्टर मनोज तिवारी, डॉ अमित वर्मा, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर विजय नेगी और अनुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
एटलाटिका-2021 के स्पोर्ट्स
(1) क्रिक्रेट (2) फुटबाल (3) कबड्डी (4) वॉलीबाल (5) खो-खो (6) बास्केटबॉल (7) बैडमिंटन (9) टेबल टैनिक (10) एथलैटिक्स (11) कैरम (12) शतरंज
Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी खेलोत्सव में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट चैम्पियन
Read Also : 1100 ग्राम के बच्चे की सफल दुर्लभ सर्जरी कर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान
Read Also : डाॅ जे.पी.शर्मा बने यूपी-उत्तराखण्ड एएसआई के अध्यक्ष
Read Also : मेडिकल काउंसिल टीम ने डॉक्टरों को दी रजिस्ट्रेशन की जानकारी
Read Also : स्तन की गांठ को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक
Read Also : श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के डॉक्टरों को मिली बड़ी कामयाबी
Read Also : नए दौर में तकनीक को शिक्षण का हथियार बनाना जरूरी : कुलपति
Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के दीक्षारंभ का रंगारंग समापन
Read Also : SGRR University में होगा स्टूडेंट्स का सर्वांगीण विकास
Read Also : युवा कृषि वैज्ञानिकों की दूरदर्शी सोच पर निर्भर है कृषि क्षेत्र का विकास
Read Also : चातुर्मास प्रवास पूरा कर श्री दरबार साहिब से लौटी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात
Read Also : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने दी बड़ी सौगात, पूरे उत्तराखंड को मिलेगा ये लाभ
Read Also : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में जुटे देशभर के खिलाड़ी, नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनशिप का आगाज
Read Also : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हाईपैक तकनीक से कैंसर मरीज का सफल ऑपरेशन
Read Also : एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को सायबर सुरक्षा की बारीकियां सिखाएंगे टैक एविएटर्स के एक्सपर्ट्स
Read Also : SGRR University में मनाया गया फार्मकोविजीलैंस सप्ताह और फार्मासिस्ट दिवस
Read Also : SGRR University के 19 स्टूडेंट्स को ढाई-ढाई लाख का पैकेज
Read Also : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सहयोग से पौड़ी क्लस्टर की स्वास्थ्य सेवाओं को मिली संजीवनी
Read Also : श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया महानिर्वांण पर्व
Read Also : कम फीस में क्वालिटी एजुकेशन चाहिए तो यहां आइए
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
Read Also : हिंदी वाद-विवाद में शिप्रा और पोस्टर प्रतियोगिता में नैंसी अव्वल