उत्तराखंड के 52 सरकारी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम हुआ खत्म

Sri Dev Suman Uttarakhand University Semester System : गवर्नमेंट एफिलेटेड कॉलेजों पर हुआ हम फैसला

exam

उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के 52 सरकारी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया गया है। श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी(sdsuv) ने मंगलवार को इस पर फैसला लिया। जबकि प्राइवेट कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम लागू रहेगा।

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में मंगलवार को यूनिवर्सिटी एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग का सबसे मुख्य मुद्दा ग्रेजुएशन में सेमेस्टर सिस्टम था।

मीटिंग में स्टेट गवर्नमेंट की ओर से आए हुए सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने के पत्र पर चर्चा हुई। इसके बाद तय किया गया की क्योंकि कुमाऊं यूनिवर्सिटी पहले ही ग्रेजुएशन में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने का फैसला ले चुकी है। इसलिए श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी भी उसी फैसले पर अमल करेगी।

लिहाजा एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में यह तय किया गया कि श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के सभी एफिलिएटिड कॉलेजेस में ग्रेजुएशन में अब एनुअल एग्जाम होंगे। क्योंकि यह फैसला लेने में थोड़ी देरी हुई है इसलिए एनुअल एग्जाम जून 2020 में कराए जाएंगे।

Sdsuv ac meeting
श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी की अकैडमिक कॉउन्सिल की मीटिंग लेते वाईस चांसलर डॉ. पीपी ध्यानी

इससे पहले श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी की ओर से एनुअल एग्जाम के हिसाब से सिलेबस तैयार किया जाएगा। सभी कॉलेजों को गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। इसके बाद उसी हिसाब से परीक्षाएं होंगी।

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश और गोपेश्वर कैंपस के साथ ही निजी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम जारी रहेगा। इन दोनों परिसरों में सेमेस्टर के हिसाब से ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। एनुअल एग्जाम का सिस्टम केवल कॉलेजों के लिए है।

Sdsuv semester system

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *