SBI में Bank PO बनना है तो करें आवेदन

एसबीआई में बैंक पीओ की 2746 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंक में पीओ की नौकरी करना चाहते हैं तो देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपके लिए नौकरी का मौका है। एसबीआई ने बैंक पीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 4, सामान्य दिव्यांग कैंडिडेट्स को 7, अन्य पिछड़ा वर्ग कैंडिडेट्स को 7, अन्य पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कैंडिडेट्स को 7 बार एसबीआई बैंक पीओ भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए अटेम्पट की कोई लिमिट नहीं है। सामान्य व ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

 

इंपोर्टेंट डेट्स-

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि – 7 फरवरी से 6 मार्च 2017
  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की तिथि – 7 फरवरी से 6 मार्च 2017
  • ऑनलाइन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 15 अप्रैल 2017 से
  • ऑनलाइन प्री एग्जाम की तिथि – 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 6 मई और 7 मई 2017
  • ऑनलाइन प्री एग्जाम के रिजल्ट की तिथि – 17 मई 2017
  • ऑनलाइन मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि -22 मई 2017 से
  • ऑनलाइन मेन एग्जाम की तिथि – 4 जून 2017
  • मेन एग्‍जाम के रिजल्ट की तिथि – 19 जून 2017
  • इंटरव्यू के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि – 26 जून 2017
  • ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की तिथि – 10 जुलाई 2017
  • अंतिम रिजल्ट जारी होने की तिथि – 5 अगस्त 2017

 

यह है सीटें-

  • अनुसूचित जाति – 347+47
  • अनुसूचित जनजाति – 350+200
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 606+66
  • सामान्य – 2313
  • अस्थि विकलांग -25+5
  • दृष्टि विकलांग – 25+5
  • श्रवण बाधित – 40+20
  • कुल रिक्त पद – 2746

 

यह योग्यता जरूरी

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी।
  • आवेदक की आयु 01 अप्रैल 2017 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • एससी व एसटी को उम्र में 5 साल, ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी।

 

ऐसी होगी परीक्षा-

बैंक पीओ प्री एग्जाम पैटर्न-

एक घंटे के एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें अंग्रेजी के 30 अंक के 30 सवाल, मात्रात्मक योग्यता के 35 अंक के 35 सवाल, तर्कज्ञान क्षमता के 35 अंक के 35 सवाल पूछे जाएंगे।

 

बैंक पीओ मेन एग्जाम पैटर्न-

मेन में 200 मार्क्स का ऑब्जेक्टिव टाइप क्वैचन का एग्जाम और 50 अंकों का वर्णनात्मक प्रश्नों वाला एग्जाम होगा। दोनों एग्जाम ऑनलाइन होंगे।

ऑब्जेक्टिव टाइप 200 अंक के एग्जाम में तर्क और कंप्यूटर से जुड़े 60 अंक के 45 सवाल, डाटा एनालिसिस से जुड़े 60 अंक के 35 सवाल, सामान्य, अर्थव्यवस्‍था, बैंकिंग के 40 अंक के 40 सवाल, अंग्रेजी के 40 अंक के 35 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 200 अंक के 155 सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर में पूछे जाएंगे।

वर्णनात्मक प्रश्न पत्र में 30 मिनट की परीक्षा होगी, जिसमें 50 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

इंटरव्यू व ग्रुप डिस्‍क्‍शन-

प्री और मेन एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद 20 अंक का ग्रुप डिस्कशन और 30 अंक का इंटरव्यू भी होगा। खास बात यह है कि प्री एग्जाम के मार्क्स मेन लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे। योग्यता की जो मेरिट बनेगी, उसमें मेन एग्जाम, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के मार्क्स जोड़े जाएंगे।

 

यह है परीक्षा केंद्रों की सूची-

इस वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन – www.sbi.co.in, www.statebankofindia.com

One thought on “SBI में Bank PO बनना है तो करें आवेदन

  1. Apka ye post boht he behtareen hai…aage bhi aisi jankariyan uplapdh karate rahein taki students ko updates milte rahe thank u for the valuable post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *