सेना में डॉक्टर बनने को भी NEET से ही मौका

तीन एग्जाम से गुजरने के बाद मिलेगी AFMC में एंट्री

ऑर्म्स फोर्सेज मेडिकल कालेज पुणे(एएफएमसी) की एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट यूजी) परीक्षा को आधार बनाया गया है। परीक्षा के स्कोर के आधार पर एएफएमसी दोबारा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा लेगा, जिसके बाद चयनित होने वाले छात्रों में से इंटरव्यू के आधार पर 130 सीटें भरी जाएंगी। एएफएमसी में एंट्री के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरू होंगे। कुल 130 सीटों में से 25 सीटें गर्ल्स के लिए रिजर्व हैं। एएफएमसी के प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक एएफएमसी में रजिस्ट्रेशन के बाद केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को आगे की प्रक्रिया के लिए सेलेक्ट किया जाएगा, जो नीट यूजी में 50 या इससे ऊपर परसेंटाइल हासिल करेंगे।

 

File Pic-

ऐसे मिलेगी एएफएमसी में एंट्री

नीट यूजी देने के बावजूद एएफएमसी में एंट्री इतनी आसान नहीं होगी। एएफएमसी की ओर से जिन छात्रों की मेरिट नीट यूजी के आधार पर जारी की जाएगी, उनके लिए जून में 80 मार्क्स का टेस्ट ऑफ इंगलिश लैंग्वेज, कांप्रिहेंसन, लॉजिक एंड रीजनिंग(टीओईएलआर) आयोजित किया जाएगा। यह टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होगा। टेस्ट के मार्क्स और नीट यूजी के अंकों को मिलाकर चार भागों में बांट दिया जाएगा। इनमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी को 200-200 अंकों में बांट देंगे। इनमें से एक कटऑफ जारी की जाएगी, जिससे चयनित होने वाले छात्रों को 50 अंकों की इंटरव्यू परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

एक्सपर्ट कमेंट-

एएफएमसी में पहले अलग से एंट्रेंस होता था। अब कई साल से नीट या एआईपीएमटी के आधार पर ही एडमिशन दिए जाते हैं। नीट देने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह अच्छा मौका इसलिए भी है क्योंकि इसमें बेहद मामूली खर्च पर एमबीबीएस करने और फिर सेना में नौकरी पक्की होने का मौका है। सेना ही अपने खर्च पर आगे की भी पढ़ाई कराती है। इसलिए जिन कैंडिडेट्स ने नीट के लिए आवेदन किया है, उन्हें जरूरी तौर पर एएफएमसी के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। -विपिन बलूनी, एमडी, बलूनी क्लासेज

 

संभावित तिथियां-

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – मई के प्रथम सप्ताह में

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : मई के दूसरे सप्ताह में

पंजीकरण के लिए वेबसाइट : www.afmc.nic.in और www.afmcdg1d.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *