आरआईएमसी देहरादून में दाखिले के मौका, ऐसे करें आवेदन

RIMC Dehradun Admission 2023 : 03 दिसम्बर 2022 को जीजीआईसी राजपुर रोड में होगी प्रवेश परीक्षा

RIMC Dehradun Admission 2023

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय(RIMC) देहरादून उत्तराखण्ड के जुलाई 2023 सत्र में प्रवेश की आगामी प्रवेश परीक्षा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजपुर रोड़, देहरादून में 03 दिसम्बर, 2022 (शनिवार) को आयोजित की जायेगी।

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय(आरआईएमसी) देहरादून उत्तराखण्ड में प्रवेश हेतु केवल ये ही छात्र आवेदन करने के पात्र है, जिनके माता / पिता सामान्य रूप से उत्तराखण्ड राज्य में निवास कर रहे हों। इस परीक्षा हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2023 को 11 वर्ष 06 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 2010 से पहले और 01 जनवरी 2012 के बाद का नहीं होना चाहिए। जुलाई 2023 सत्र के लिए अभ्यर्थी प्रवेश के समय अर्थात 01 जुलाई 2023 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 7 में अध्ययनरत् हो या कक्षा 7 उत्तीर्ण कर चुका हो।

यह होगा एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान इन तीन विषयों में होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षातकार होगा। साक्षात्कार हेतु उन्हीं अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जायेगा जो प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में न्यूनतम् 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे और साक्षात्कार के स्थान समय की सूचना बाद में बता दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन पत्र- आवेदन पत्र, विवरण-पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्रों के सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार स्पीड पोस्ट से मांगने हेतु रु0600/- एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार रू0 555/- का बैंक ड्राफ्ट जो कमाण्डेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तेल भवन, बैंक कोड नं० (01576) देहरादून के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदक अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता टंकित / हस्तलिखित रूप से हिन्दी / अंग्रेजी में पोस्टल पिनकोड एवं फोन नंबर के साथ लिख कर भेजें। अपठनीय, अपूर्ण पता तथा डाक विलम्ब / नुकसान का उत्तरदायी कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज नहीं होगा। केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। बाजार से मिलने वाले आवेदन पत्र या फोटो कॉपी किये गये तथा बिना होलोग्राम (मोहर) के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। (आवेदन पत्र आर.आई.एम.सी. की बेबसाइड www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है)

15 अक्टूबर 2022 तक करें आवेदन
आवेदन पत्र जो दो प्रतियों में होगा, के साथ उम्मीदवार की दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम ग्राम पंचायत से). अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत् का मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र, उत्तराखण्ड मूल निवास प्रमाण पत्र तथा अधार कार्ड (उम्मीदवार का आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य है, और जमा न कर पाने पर आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा) छायाप्रति सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मयूर विहार, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून के पते पर विलम्बतः दिनांक 15 अक्टूबर 2022 सांय 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अवश्य पहुॅच जाने चाहिए। बिना उत्तराखण्ड मूल निवास प्रमाण-पत्र एवं कोरियर / वाहक से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। अपूर्ण एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आर०आई०एम०सी० प्रवेश परीक्षा सत्र जुलाई 2023 अवश्य लिखा हो तथा आवेदन पत्र के साथ अपना पत्र व्यवहार का स्वयं का पता लिखा हुआ 9×4 इंच का लिफाफा मय रु० 30 /- डाक टिकट संलग्न अनिवार्य हो।

RIMC की तैयारी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read Also : आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक संस्थानों से फार्मेसी, नर्सिंग करने का मौका

Read Also : उत्तराखंड में ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बड़ी भर्ती

Read Also : उत्तराखंड में स्टार्टअप को मिलेंगे दो लाख, सीएम धामी ने मासिक भत्ता भी बढ़ाया

Read Also : UGC NET : इस महीने होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां देखें

Read Also : इग्नू ने शुरू किए 16 नए कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन

Read Also : डीएवी में शुरू हुए एडमिशन, यहां क्लिक

करें

Read Also : CUET Admit Card : जल्द होंगे जारी, ऐसे करें मॉक टेस्ट से तैयारी

Read Also : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सहित देश के 43 बैंकों में निकली हजारों भर्तियां

Read Also : उत्तराखंड परिवहन विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें

Read Also : सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति ने किया टॉप, जानिए कौन है टॉपर आईएएस

Read Also : उत्तराखंड से डॉ. कल्पना होंगी राज्यसभा सांसद, पढ़िए कौन हैं डॉ. कल्पना

Read Also : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें

Read Also : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता : पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी गठित

Read Also : Uttarakhand PCS Pre Result जारी, 06 सवाल हटाये गए, देखिये किस पद के लिए कितनी रही कटऑफ

Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली 205 भर्तियां, जल्दी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *