Rajasthan Board के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(BSER) ने सीनियर सेकेडरी एग्जम की डेट‍स जारी की

राजस्थान बोर्ड की ओर से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 जनवरी से कराए जाएंगे। बोर्ड ने इसकी डेट्स जारी कर दी हैं। साथ ही यह परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेंगी। प्राइवेट छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम 11 से 14 फरवरी के बीच कराए जाएंगे। यह सूचना स्टूडेंट‍्स को उनके पते पर भेजी गई है।

प्रैक्टिकल एग्जाम में किसी भी तरह की समस्या से निजात दिलाने के लिए राजस्थान बोर्ड ने एक कंट्रोल रूम बनाया है। स्टूडेंट्स इस कंट्रोल रूम के नंबर 0145-2620739 और 2623646 पर कॉल कर सकते हैं। इन प्रैक्टिकल एग्जाम में पूरे राजस्थान प्रदेश से 4,39,860 स्टूडेंट्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। इनमें साइंस ग्रुप के 2,37,656 और आर्ट ग्रुप के 2,02,204 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए पूरे प्रदेश में आठ हजार से ज्यादा एग्जमिनर बनाए गए हैं। इसके अलावा 35 फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं जो कि पूरे एग्जाम पर नजर रखेंगे। एग्जाम के दौरान जहां से भी शिकायतें आएंगी, वहां छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी राजस्थान बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने जारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *