प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल बनी दून यूनिवर्सिटी की कुलपति, जानिए कौन हैं वो

Doon University Vice Chancellor : गढ़वाल यूनिवर्सिटी में इंग्लिश की एचओडी हैं प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल

Professor surekha dangwal

दून यूनिवर्सिटी में स्थायी कुलपति का इंतजार आखिर खत्म हो गया है। राज्यपाल एवं यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल को तीन साल या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक कुलपति नियुक्त कर दिया है। डा डंगवाल वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय(hnb garhwal university) में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर हैं।

दून विश्वविद्यालय(Doon University) की नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल 33 वर्षों के अध्यापन और शोध अनुभव के साथ ही विभिन्न सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हैं। महिला सशक्तीकरण के साथ ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लेखन में भी उन्हें महारत हासिल है। हिंदुइस्म इन टीएस इलियट्स राइटिंग्स, द आर्ट ऑफ इफेक्टिव कम्युनिकेशन एंड लर्निंग इंग्लिश लेंग्वेज थ्रू लिटरेचर उनकी प्रसिद्ध पुस्तकों में शामिल हैं।
सरकारी नौकरी की है तलाश, यहां क्लिक करें

वर्तमान में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय(garhwal university) के अंग्रेजी, आधुनिक यूरोपीय एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग में वह विभागाध्यक्ष हैं। उनके निर्देशन में 13 शोध छात्रों ने अंग्रेजी विषय में पीएचडी और 30 छात्रों ने एमफिल की उपाधि भी प्राप्त की। उनके लिखे 55 से अधिक शोध पत्र विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं। टारलटन स्टेट यूनिवर्सिटी स्टीफनविल अमेरिका में बतौर विजीटिंग फैकल्टी अध्यापन कार्य करने के साथ ही प्रो. सुरेखा डंगवाल हेनोबर विश्वविद्यालय जर्मनी में शोध कार्य करने के साथ ही साउथ एशियन लिटररी एसोसिएशन पिट्सबर्ग अमेरिका की आजीवन सदस्य भी हैं।

अकादमिक क्षेत्र के साथ ही पूर्व में वह राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल रही थीं। अविभाजित उत्तर प्रदेश में वह हिल इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन(HILTRON) में अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की वह प्रथम महिला अधिष्ठाता छात्र कल्याण भी रही हैं। नेक संस्था की प्रशिक्षित पैनल सदस्य के साथ ही प्रो. सुरेखा डंगवाल अन्य कई विश्वविद्यालयों की शोध समितियों की सदस्य भी हैं।

सरकारी नौकरी की है तलाश, यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *