NLU Delhi की प्रवेश परीक्षा 5 मई को

NLU Delhi AILET 2019 का शॉर्ट नोटिफिकेशन हुआ जारी

nlu delhi

 

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली का ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2019 का आयोजन 5 मई को किया जाएगा। इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

 

NLU दिल्ली में पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए एलएलबी के अलावा एलएलएम और पीएचडी में एआईएलईटी से एडमिशन मिलता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी के फर्स्ट वीक से शुरू होंगे।

 

एनएलयू दिल्ली में बीए एलएलबी की 80 सीटें हैं, जिनमें से 70 सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं और 10 सीटें फॉरेन स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं। परीक्षा में कुल पांच पार्ट होते हैं। पेपर के पहले पार्ट में 35 मार्क्स के इंगलिश के सवाल, दूसरे पार्ट में 10 मार्क्स के मैथ्स के सवाल, तीसरे पार्ट में 35 मार्क्स के जनरल नॉलेज के सवाल, चौथे पार्ट में 35 मार्क्स के रीजनिंग के सवाल और पांचवें पार्ट में 35 मार्क्स के लीगल एप्टीट्यूड के सवाल पूछे जाएंगे।

CLAT से अलग एनएलयू दिल्ली की प्रवेश परीक्षा होती है। इसमें हर साल मुकाबला काफी मुश्किल होता है। लेकिन स्टूडेंट्स को इस एग्जाम में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि एनएलयू दिल्ली की अपनी अलग पहचान कायम है। -एसएन उपाध्याय, डायरेक्टर, लॉ प्रेप देहरादून

 

CLAT 2019  की जानकारी को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *