CLAT 2019 से जुड़ी अहम जानकारी यहां देखें

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 की तैयारियां हुई शुरू

clat 2019

अगर आप 12वीं के बाद इंटिग्रेटेड एलएलबी करना चाहते हैं तो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) इसका सबसे बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार क्लैट 2019 का आयोजन 12 मई को हो सकता है।

 

CLAT की टेंटेटिव डेट्स

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 01 जनवरी 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 31 मार्च 2019

CLAT Admit Card जारी होने की डेट: अप्रैल के सेकेंड वीक में

क्लैट 2019 एग्जाम की डेट: 12 मई 2019

 

जानिए, कितने मार्क्स पर मिल सकता है कौन से एनएलयू में एडमिशन

 

पांच वर्षीय एलएलबी के लिए यह योग्यता जरूरी

जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट की उम्र 1 जुलाई 2017 को 20 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।

एससी, एसटी, ओबीसी और विशेष श्रेणी के कैंडिडेट की उम्र 1 जुलाई 2017 को 22 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।

जनरल, ओबीसी और स्पेशल कैटेगरी के कैंडिडेट के 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिएं।

एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट के 12वीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिएं।

जो छात्र इस साल 12वीं के एग्जाम दे रहे हैं, उन्हें क्लैट में पास होने पर एडमिशन के समय अपने पास होने के प्रूफ भी जमा कराने अनिवार्य होंगे।

 

एक वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए यह योग्यता जरूरी

इस कोर्स में एलएलबी या पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड एलएलबी वाले छात्रों को ही मौका मिलेगा।

जनरल, ओबीसी और स्पेशल कैटेगरी वालों के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिएं।

एससी और एसटी कैटेगरी वालों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिएं।

अगर क्लैट में एक समान अंक आते हैं तो उम्र और कंप्यूटराइज ड्रॉ चयन किया जाएगा।

 

यह है क्लैट की फीस

जनरल, ओबीसी के लिए : 4000 रुपये

एससी, एसटी के लिए : 3500 रुपये

काउंसिलिंग फीस : 50 हजार रुपये

 

CLAT की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *