इन कोर्स को करते ही नौकरी पक्की

Uttarakhand Residential University Almora ने लांच किए दो जॉब ओरिएंटेड कोर्स

उत्तराखंड में एक यूनिवर्सिटी ने दो ऐसे कोर्स लांच किए हैं, जिन्हें करते ही सीधे जॉब मिल जाएगी। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड रेसिडेंशियल यूनिवर्सिटी की। यूनिवर्सिटी ने बीटेक के बाद बेरोजगार घूमने वाले युवाओं पर फोकस करते हुए यह कोर्स लांच किए हैं। इन कोर्स में 05 अगस्त से 15 अगस्त 2018 तक एडमिशन लिए जा सकते हैं।

 

यह हैं कोर्स

मशीन लैंग्वेज थ्रू पायथन

एंबेडेड डिजाइनिंग एंड वीएलएसआई

 

यह है कोर्स की खास बातें

-यह डिप्लोमा कोर्स एक-एक साल के होंगे।

-पहले सेमेस्टर में तीन मंथ थ्योरी, तीन मंथ इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल होगा।

-दूसरे सेमेस्टर में दो मंथ थ्योरी, चार मंथ इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल होगा।

-पहले सेमेस्टर की फीस में 15000 रुपये थ्योरी और 10000 रुपये प्रैक्टिकल की फीस होगी। दूसरे सेमेस्टर में भी यही फीस रहेगी।

-इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए बीटेक कंप्यूटर साइंस, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, एमसीए जैसे कोर्स पास होना जरूरी है।

-यह कोर्स आईआईटी जोधपुर, आईआईटी बांबे और करमालय के सहयोग से चलाए जा रहे हैं।

-इन कोर्स में एडमिशन लेने वाले एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल स्टूडेंट्स को फीस में 25 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा।

 

यूनिवर्सिटी, कोर्स और एडमिशन की जानकारी को क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *