NEET UG परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बेहद जरूरी खबरें

NEET UG को लेकर NTA ने जारी किए कुछ अहम दिशा निर्देश

neet ug 2020

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी(NEET UG) में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए अहम खबरें हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2020 से दो दिन पहले कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आप भी इन्हें पढ़ लें।

 

NTA ने बदले परीक्षा केंद्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने परीक्षा से ठीक पहले देशभर में कुछ परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं। इनकी पूरी सूची एनटीए ने वेबसाइट पर जारी की है। देहरादून में भी जीआरडी एकेडमी परीक्षा केंद्र को हटाकर डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कालोनी को नया परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। खास बात यह है कि जिन स्टूडेंट्स का परीक्षा केंद्र बदला है, उन्हें इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। ऐसे स्टूडेंट्स एनटीए की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए के बदले हुए परीक्षा केंद्रों की सूची देखने को क्लिक करें

 

परीक्षा के लिए यह हैं नियम

  1. एक दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
  2. फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य है।
  3. हाथ भले ही आपको गंदे न दिखें, फिर भी समय-समय पर साबुन से हाथ धुलना (कम से कम 40-60 सेकंड) जरूरी है। समय-समय पर अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल (कम से कम 20 सेकंड) जरूरी है।
  4. छींकते, खांसते समय मुंह व नाक को टिशु, रुमाल या कोहनी से ढकना अनिवार्य है।
  5. अपने स्वास्थ्य को मॉनिटर करते रहेंगे। किसी भी तरह बीमार महसूस करने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचित करना होगा।
  6. कैंपस में कहीं भी थूकना पूरी तरह वर्जित होगा।
  7. केंद्र में एंट्री से लेकर एग्जिट तक, परीक्षा के दौरान भी, हर समय मास्क पहने रखना अनिवार्य होगा।
  8. जहां संभव हो आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

 

अन्य जरूरी निर्देश

  1. सिर्फ उन्हीं परीक्षा केंद्रों को संचालन की अनुमति होगी जो कंटेनमेंट जोन्स से बाहर होंगे। कंटेनमेंट जोन्स से आने वाले कर्मचारियों व अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा कराने वाली संस्था अलग प्रबंध करेगी।
  2. संस्थान अलग-अलग समय में परीक्षाएं कराएं, ताकि एक समय पर एक जगह ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो। परीक्षा व अन्य संबंधित प्रक्रियाओं के लिए केंद्रों पर उचित संख्या में कमरे हों।
  3. परीक्षा कराने वाली संस्था को फेस कवर्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर्स, थर्मल गन्स, सोडियम हाइपोक्लोराइट, साबुन/हैंडवॉश, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल्स, पल्स ऑक्सीमीटर, ढके हुए डस्बिन्स, आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
  4. स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड, मास्क, सैनिटाइजर के अलावा क्या चीजें साथ लेकर आने की जरूरत होगी, इस संबंध में उन्हें पहले से जानकारी देनी होगी।
  5. परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन रूम होना जरूरी है। स्क्रीनिंग या परीक्षा के दौरान अगर किसी में लक्षण पाए जाते हैं, या इसकी आशंका होती है, तो उसे इस आइसोलेशन रूम में रखा जाएगा।
  6. इनविजिलेटर्स, सुवरवाइजरी स्टाफ को कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों व आचार संहिता की पूरी ट्रेनिंग देनी होगी।
  7. अगर संस्थान परीक्षाओं के लिए किसी तरह के ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि बस / वाहन अच्छी तरह सैनिटाइज किया गया हो। जिन कर्मचारियों व स्टूडेंट्स में कोरोना का कोई लक्षण नहीं होगा, सिर्फ उन्हें ही वाहन में बैठने दिया जाए।
  8. फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए जमीन पर 6-6 फीट की दूरी पर घेरे बनाने होंगे। एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग दरवाजे हों।
  9. अभ्यर्थियों की जांच करने वाले कर्मचारियों को ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क और ग्लव्स हर समय पहने रहना होगा। समय-समय पर ग्लव्स बदलना होगा और इस दौरान उचित साफ-सफाई रखनी होगी।
  10. परीक्षा केंद्रों में बैग, बुक या मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। स्टूडेंट्स आपस में किसी भी तरह की स्टेशनरी या वॉटर बॉटल शेयर नहीं कर सकते।
  11. पेन-पेपर बेस्ड टेस्ट में इनविजिलेटर को क्वेश्चन पेपर, आंसरशीट बांटते समय हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज करना होगा। स्टूडेंट्स भी ये चीजें लेने और उन्हें वापस देने से पहले अपने हाथ सैनिटाइज करेंगे। शीट्स गिनने या बांटने के लिए कोई भी थूक का इस्तेमाल नहीं करेगा। पेपर्स जमा होने के 72 घंटे बाद ही आंसर-शीट्स के बंडल खोले जाएंगे।

Admission अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Job अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *