गढ़वाल विवि की परीक्षाएं 19 सितंबर से, परीक्षा छूटी तो घबराएं नहीं

Garhwal University ने परीक्षाओं को लेकर दी स्टूडेंट्स को बड़ी राहत

Garhwal Central University की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं। तमाम ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो कि परीक्षाओं में शामिल होने की स्थिति में नहीं हैं। उनके राज्यों में कोरोना संक्रमण इतना अधिक है कि वह वहां से देहरादून या उत्तराखंड आकर परीक्षाएं नहीं दे सकते। अगर कोई छात्र किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो पाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य होने पर विवि ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका देगा।

गढ़वाल विवि(HNB Garhwal University) की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि गढ़वाल विवि ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है। गढ़वाल विवि से 18 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेज, 120 निजी कॉलजों के अलावा श्रीनगर गढ़वाल, टिहरी व पौड़ी संगठक परिसर हैं। इन कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा होनी है। परीक्षा दो घंटे की होगी और एक दिन में तीन पालियों में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से देहरादून, हरिद्वार व बाहरी राज्यों से आने वाले छात्र परेशान हैं। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि प्रतिदिन कई छात्र परीक्षा में उपस्थित न होने को लेकर संपर्क कर रहे हैं, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट करनी जरूरी थी। विवि से संबद्ध संस्थानों को मिलाकर करीब 70 हजार छात्र-छात्राएं स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा में भाग लेंगे।

देहरादून के चार बड़े कॉलेजों के छात्र भी परेशान गढ़वाल विवि से संबद्ध दून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, श्री गुरु राम राय डिग्री कॉलेज में करीब नौ हजार छात्रों ने अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देनी है। इन छात्रों में भी कोरोना को लेकर भय का माहौल है, क्योंकि इन चारों कॉलेजों के अभी तक पांच शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Admission अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *