अब NEET से ही होंगे सारे एडमिशन, पढ़ें पूरी खबर

हेल्थ मिनिस्ट्री की घोषणा, NEET बना सुपर मेडिकल एग्जाम

uttarakhand mbbs admission

अब AIIMS, JIPMER सहित सभी मेडिकल संस्थानों में केवल नीट से ही एडमिशन किए जाएंगे। 2020 से यह व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसकी घोषणा हेल्थ मिनिस्टर डा. हर्षवर्धन ने की है।

अभी तक AIIMS और जवाहर लाल नेहरु पीजी चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान(JIPMER) में अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं से एडमिशन होते आए हैं। सरकार अब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) को खत्म करने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) गठित करने जा रही है।

नेशनल मेडिकल कमीशन में अधिकारियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत ही सभी मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं बंद करने के बाद केवल नीट से ही एडमिशन की राह खोली गई है।

आपको बता दें कि अभी तक एमबीबीएस के अलावा वेटरेनरी, आयुष, होम्योपैथिक के कॉलेजों में नीट से ही एडमिशन होते आ रहे हैं। अब एम्स और जिपमर में भी इसकी शुरुआत होने जा रही है। खास बात यह है कि 2020 से सभी मेडिकल संस्थानों में कॉमन काउंसिलिंग से ही सीटें भरी जाएंगी।

NEET की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *