Chandigarh Department Of Personnal Recruitment 2019 के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन का मौका
चंडीगढ़ कार्मिक विभाग में 477 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका आया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 21 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि है।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या: 477 पद
क्लर्क: 420 पद (जनरल-162, एससी-68, ओबीसी-92, ईडब्ल्यूएस-34, ईएसएम-50, पीएच-14)
स्टैनो टाइपिस्ट इंगलिश: 57 पद (जनरल-23, एससी-10, ओबीसी-12, ईडब्ल्यूएस-03, ईएसएम-07, पीएच-02)
यह योग्यता जरूरी
आवेदक की आयु 01 जनवरी 2019 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आवेदकों का ग्रेजुएशन के साथ ही कंप्यूटर से जुड़े हुए कोर्स पास होना जरूरी है। टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 1000 रुपये
एससी, एसटी, पीएच: 500 रुपये
भर्ती की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें