बाबू नहीं विद्वान बनाएगी नई शिक्षा नीति, बोले-एनसीटीई के चेयरमैन डॉ. दिनेश प्रसाद सकलानी

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलनमें उत्तर भारत से जुटे विषय विशेषज्ञ। अध्यापकों तथा अध्यापक शिक्षा के विकास में योग शिक्षा के महत्व पर किया मंथ। उत्तराखण्ड राज्य में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई नई दिल्ली) की ओर से शनिवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार एवम् श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के सहयोग से आयोजित सम्मलेन में उत्तर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों, पी.जी. कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों के करीब 300 विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड, नई दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य प्रदेशों के 15 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राष्ट्रीय सम्मेलन में “अध्यापकों तथा अध्यापक शिक्षा के विकास के लिए योग शिक्षा के महत्व“ पर अपने अनुभव सांझा किए। नई शिक्षा नीति में योग शिक्षा को सम्मिलित किया जाना स्वागत योग्य कदम है।

शनिवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन डॉ दिनेश प्रसाद सकलानी, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की सदस्य सचिव के.वाई. केसांग शेरपा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. शर्मा व श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उदय सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ (प्रो.) उदय सिंह रावत ने विश्वविद्यालय की ओर से सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यलाय के योग विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों व उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन डॉ डी.पी. सकलानी ने कहा कि वर्तमान समय स्कूली बच्चों में अपार मेधा व अपार सम्भावनाएं हैं। ऐसे बच्चे आने वाले समय में तर्क, वितर्क व शोध ज्ञान में शिक्षकों के सामने अपनी जिज्ञासाओं की बढ़ी चुनौती देंगे। ऐसे में आवश्यक है कि शिक्षक खुद को अपडेट करें व आने वाले समय के लिए अलर्ट हो जाएं। नई शिक्षा नीति में कई अहम बिन्दु शामिल किए गए हैं। शिक्षकों को यह समझना होगा कि बाबू तैयार करने वाली नीति से आगे बढ़कर विद्धान पैदा करने वाली नीति पर अग्रसर होना है। योग किसी भी शिक्षक के लिए शैक्षिणक स्तर पर व उसके खुद के सम्पूर्णं आरोग्य के लिए महत्वपूर्णं है। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम की एक पद्धति मात्र नहीं है बल्कि सकारात्मक जीवन शैली को जीने का सम्पूर्णं दर्शन है। योगा से शिक्षकों में संयम आता है और वह स्वयं को विद्यार्थियों के सामने रोल मॉडल के रूप मंे प्रस्तुत कर सकते हैं।


राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की सदस्य सचिव के.वाई. केसांग शेरपा (आई.आर.एस.) ने कहा योग भारत की पहचान है पॉच हजार साल पुरानी देश की सबसे प्राचीनतम पद्धतियों में से एक है। उन्होंने कहा कि आदिम काल से मानव जाति व प्रकृति एक बीच एक रिश्ता रहा है। प्रकृति का अनुसरण का मानव जाति कैसे आरोग्य प्राप्त करे इसका स्वर्णिम इतिहार प्राचीन पुस्तकों में वर्णित है। बीएड के इंटीग्रेटेड टीचर्स प्रोग्राम कोर्स में योग शिक्षा को शामिल किया गया है। यूजीसी की ओर से संस्तुति कर दी गई है।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. शास्त्री ने कहा महर्षि पंतजलि की प्रेरणा से योगा की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि योगा जीवन जीने का समग्र तरीका सिखाता है। संस्कृत प्रमोशन फाउंडेशन निदेशक-शिक्षा प्रो. चन्द किरन सलूजा ने कहा नई शिक्षा नीति में योगा को सम्ममिलित किया जाना स्वागत योग्य कदम है। यह शिक्षा, शिक्षण व शिक्षकों को सर्वागीण विकास में महत्वपूर्णं भूमिका निभाएगा। 21वीं सदी की आधुनिक दुनिया में रह रहे हैं जहां पर कृत्रिम बुद्धिमता, कम्प्यूटर, साइबर, इंटरनेट व सूचना प्राद्योगिकी के विभिन्न संसाधन शिक्षा व सूचना के प्रसार प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इसी आधुनिकीकरण में दुनिया ने भारतीय ज्ञान व योग परंपरा आलोकिक महत्व एवम
चमत्कारी परिणामों का लोहा भी माना है। यह भारवर्ष के लिए गर्व की बात है। नई शिक्षा नीति का सिद्धांत यह है कि प्रत्येक बच्चे के व्यावहरिक गुणों का मूल्यांकन किया जाए ताकि प्रत्येक बच्चे की योग्यता को पहचानकर उसे निखारा जा सके। दुनिया को योग एक उपहार के रूप में मिला है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने आधाकारिक रूप से इसकी घोषणा करते हुए कहा कि योग मष्तिष्क व इंसानी शरीर के बीच सकारात्मक समन्वय बनाता है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर इक्फाई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राम करण सिंह, डॉ ईश्वर भारद्वाज, पूर्व विभागाध्यक्ष योग विभाग, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार, डॉ सम्पदानंदा मिश्रा, रश्तराम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप, सोनीपत हरियाणा, डॉ इंदु शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, योगा विभाग, मोरारजी देसाई, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, नई दिल्ली, डॉ सपना नंदा, प्राचार्या, राजकीय कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन एण्ड हेल्थ, चण्डीगढ़, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष योगा, गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार, मोहित वसदेव, इंटर डिसिप्लनरी सेंटर फॉर स्वामी विवेकानंद स्टडीज पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ ने भी विचार व्यक्त किये। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक साहनी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच संचालन डॉ बलबीर कौर ने किया। राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में डॉ मालविका कांडपाल, डीन, एकेडमिक्स, डॉ कृतिमा उपाध्याय, डीन, स्कूल ऑफ एजुकेशन तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. टी प्रीतम सिंह, आ.के. चतुर्वेदी, क्षेत्रीय निदेशक उत्तर क्षेत्रीय समिति, रविन्द्र सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, पूर्वी क्षेत्रीय समिति, अभिमन्यु यादव, अनुभाग अधिकारी, प्रियंक जैन अनुभाग अधिकारी तथा अनिल कुमार का विशेष योगदान रहा।

Read Also : आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक संस्थानों से फार्मेसी, नर्सिंग करने का मौका

Read Also : NEET UG Admit Card जारी, यहां से करें डाऊनलोड

Read Also : उत्तराखंड में ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बड़ी भर्ती

Read Also : उत्तराखंड में स्टार्टअप को मिलेंगे दो लाख, सीएम धामी ने मासिक भत्ता भी बढ़ाया

Read Also : UGC NET : इस महीने होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां देखें

Read Also : इग्नू ने शुरू किए 16 नए कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन

Read Also : डीएवी में शुरू हुए एडमिशन, यहां क्लिक

करें

Read Also : CUET Admit Card : जल्द होंगे जारी, ऐसे करें मॉक टेस्ट से तैयारी

Read Also : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सहित देश के 43 बैंकों में निकली हजारों भर्तियां

Read Also : उत्तराखंड परिवहन विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें

Read Also : सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति ने किया टॉप, जानिए कौन है टॉपर आईएएस

Read Also : उत्तराखंड से डॉ. कल्पना होंगी राज्यसभा सांसद, पढ़िए कौन हैं डॉ. कल्पना

Read Also : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें

Read Also : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता : पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी गठित

Read Also : Uttarakhand PCS Pre Result जारी, 06 सवाल हटाये गए, देखिये किस पद के लिए कितनी रही कटऑफ

Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली 205 भर्तियां, जल्दी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *