मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल के बाद यहां आया पीएचडी का मौका

HNB Medical University PHd Entrance 2019 के लिए 30 जून तक करें एप्लाई

phd

अगर आपने मेडिकल, नर्सिंग या पैरामेडिकल की पढ़ाई की है तो उत्तराखंड की एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी आपको पीएचडी करने का मौका दे रही है। पहली बार यूनिवर्सिटी ने 12 से ज्यादा सब्जेक्ट्स में पीएचडी शुरू की है। इसके लिए 30 जून तक ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

इन सब्जेक्ट्स में है पीएचडी करने का मौका

एनॉटोमी, फिजियोलोजी, बायोकैमिस्ट्री, पैथोलोजी, माइक्रो बायोलोजी, फार्माकोलोजी, कम्यूनिटी मेडिसिन, मेडिकल स्पेशलिस्ट, नर्सिंग, पैरामेडिकल, हॉस्पिटल व हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन।

10 जुलाई को होगा एंट्रेंस

एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए 10 जुलाई को एंट्रेंस होगा। इस एग्जाम के लिए 30 जून तक एप्लाई कर सकते हैं। एप्लाई करने के लिए 1500 रुपये फीस का ड्राफ्ट भी बनवाना होगा। यह डिमांड ड्राफ्ट फाइनेंस कंट्रोलर, एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी, देहरादून के नाम से बनवाना होगा।

दो तरह की पीएचडी

एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी देहरादून की ओर से दो तरह की पीएचडी शुरू की जा रही है। इसके तहत एक पीएचडी पार्टटाइम होगी जबकि दूसरी फुल टाइम। कैंडिडेट्स, इनमें से जो भी चाहें कर सकते हैं। दोनों पीएचडी को यूजीसी की पूरी मान्यता है। लेकिन शर्त यह है कि दोनों के लिए ही एंट्रेंस क्लीयर करना होगा।

 

पीएचडी का फॉर्म डाउनलोड करने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *