21 साल बाद बदल रहा देश में MBBS का सिलेबस

सितंबर 2018 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की ओर से जारी किया जाएगा नया Sylllabus, 2019 से होगा लागू

neet

पूरे देश में 21 साल के बाद एमबीबीएस का सिलेबस बदलने जा रहा है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(MCI) ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशेषज्ञों की मदद से सिलेबस भी तैयार कर लिया गया है। यह सिलेबस अगले साल के नए सेशन 2019-20 से देशभर के मेडिकल कालेजों में लागू हो जाएगा।

 

एमसीआई ने ईयर 1997 में एमबीबीएस का सिलेबस रिवाइज किया था। 21 साल से यही सिलेबस पढ़ाया जा रहा है। इसमें एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट को थर्ड ईयर से हॉस्पिटल में प्रैक्टिस का मौका मिलता था। लेकिन अब नए सिलेबस के आने के बाद फर्स्ट ईयर से ही स्टूडेंट, हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने लगेगा।

 

एमसीआई की सचिव डॉ. रीना नैय्यर का कहना है कि एमसीआई ने तैयारी पूरी कर ली है। सिलेबस वह से सभी टॉपिक्स हटाए जा रहे हैं जो कि वर्तमान समय के हिसाब से रिलेवेंट नहीं हैं। कई नई बीमारियों को भी सिलेबस में जगह दी जा रही है। उनका कहना है कि अभी तक अगर आप अपर लिंब पढ़ते थे तो इससे जुड़े हुए दूसरे टॉपिक्स जैसे अनाटमी, फिजियोलॉजी, सर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स को अलग-अलग वर्ष में पढ़ाया जाता था जो कि एक तरह से रिपिटेशन होता था। इसकी छंटनी कर दी गई है।

 

नए सिलेबस के लिए देशभर से 40,000 मेडिकल टीचर्स को आइडेंटिफाई किया गया है। इन सभी टीचर्स को एमसीआई की ओर से नए सिलेबस के तहत ट्रेंड किया जाएगा। इसके बाद यह टीचर्स अपने कलीग्स को ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग का काम शुरू किया जा चुका है।

 

Read Also-

एनटीए ने शुरू की नीट, जेईई मेन की तैयारी

यह पांच परीक्षाएं कराएगा एनटीए

AIIMS MBBS 2019: इन डेट्स पर होगा एग्जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *