GATE 2019 के लिए 01 सितंबर से आवेदन, यहां देखें जानकारी

IIT MADRAS इस बार कराएगा प्रवेश परीक्षा, तैयारियां शुरू

gate 2019

ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का आयोजन देशभर में फरवरी 2019 में किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी इस बार आईआईटी गुवाहाटी को दी गई है। गेट प्रवेश परीक्षा  में हर साल दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। इस परीक्षा से आईआईटी, एनआईटी और आईआईएससी बैंगलोर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन होता है। गेट का स्कोर तीन साल तक वैलिड रहता है। इसे कितनी भी बार दिया जा सकता है। इसके लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।

 

यहां मिलेगा GATE से फायदा

गेट से सभी आईआईटी, एनआईटी और आईआईएससी बैंगलोर में एमटेक, एमई और पीएचडी के अलावा डॉक्टोरल कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। इसके अतिरिक्त कई पब्लिक सेक्टर कंपनीज जैसे बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, बार्क, एचपीसीएल, बीएचईएल, बीएसएनएल सहित 45 पीएसयू में अब गेट स्कोर के आधार पर ही भर्ती की जाती है। कई स्कॉलरशिप भी गेट स्कोर के आधार पर दी जाती है।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 01 सितंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 21 सितंबर 2018

एक्सटेंडेड क्लोजिंग डेट: 01 अक्टूबर 2018

एग्जाम सिटी चेंज करने की लास्ट डेट: 16 नवंबर 2019

GATE Admit Card जारी होने की डेट: 04 जनवरी 2019

GATE Exam की संभावित डेट: 02 फरवरी, 03 फरवरी, 09 फरवरी और 10 फरवरी 2019

GATE REsult जारी होने की डेट: 16 मार्च 2019

 

यहां होगा GATE 2019 EXAM

gate exam centres

 

GATE के लिए यह योग्यता जरूरी

बीई, बीटेक, बीफार्मा: इन कोर्सेज की लास्ट ईयर या लास्ट सेमे?सटर वाले स्टूडेंट्स गेट का एग्जाम दे सकते है।

बीआर्क: इसके लिए पांच वर्षीय बी आर्क कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र एलिजिबिल है।

बीएससी रिसर्च: बैचलर डिग्री इन साइंस या 12वीं के बाद चार वर्षीय डिग्री होना चाहिए।

एमएससी, एमए, एमसीए: इनमें से साइंस, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन में अंति वर्ष का छात्र होना चाहिए।

इंटिग्रेटेड एमई या एमटेक: पोस्ट बीएससी इंटिग्रेटेड मास्टर डिग्री इन इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी होनी चाहिए।

इंटिग्रेटेड एमएससी या इंटिग्रेटेड बीएस-एमएस: अंतिम वर्ष का छात्र होना चाहिए।

 

यह होगी एग्जाम फीस

gate fee

 

यह होगा एग्जाम का पैटर्न

गेट में कुल 23 पेपर होंगे। इनमें से किसी एक पेपर में कैंडिडेट को बैठना होगा।

गेट की ड्यूरेशन तीन घंटे की होगी।

परीक्षा में अधिकतम 100 मार्क्स के 65 प्रश्न पूछे जाएंगे।

एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चयन और न्यूमैरिकल आंसर टाइप क्वैश्चयन पूछे जाएंगे।

सभी पेपर में एमसीक्यू और एनएटी क्वैश्चयन के एक से दो अंक मिलेंगे। साथ ही एक तीन प्रश्न गलत होने पर एक अंक काट लिया जाएगा।

 

GATE की और जानकारी को यहां क्लिक करें

For Online Apply, Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *