सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली केरल की सारिका के जीवन में इतना संघर्ष

UPSC Civil Service Success Story 2024 : सारिका सेरेब्रल पाल्जी नाम की बीमारी से ग्रस्त

Upsc cse result sarika

जब छूना है आसमान तो हर मुश्किल हो जाती है आसान,
पंख नहीं हौसलों से होती है कामयाबी की उड़ान…
केरल की सारिका की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जीवन मे इतना संघर्ष है लेकिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 922वीं रैंक लाकर सारिका ने मिसाल कायम कर दी है।

दरअसल, सारिका सेरेब्रल पाल्जी नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इसमें इंसान की मानसिक क्षमता प्रभावित होती है। इस कारण उसे मूवमेंट करने में बहुत दिक्कत होती है और बॉडी का पॉस्चर ठीक नहीं रहता। सेरेब्रल पाल्जी से ग्रस्त व्यक्ति जन्म से पहले ही इसका शिकार हो सकता है। सारिका ने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और ऐसी पहली उम्मीदवार हैं जिसने सेरेब्रल पाल्जी जैसी कंडीशन में सिविल सेवा परीक्षा पास की है।

मीडिया में आई खबरों के 23 साल की सारिका का दायां हाथ काम नहीं करता है। बाएं हाथ की केवल तीन उंगुलियां काम करती हैं। बाकी दो उंगलियों से ही वो मोटर चालित व्हील-चेयर का उपयोग करती हैं। ऐसी कंडीशन के बावजूद सारिका ने दूसरे प्रयास में ही परीक्षा पास की है।

सारिका ने कहा, “मुझे उम्मीद थी कि मैं इस परीक्षा को पास कर लूंगी। मुझे बहुत खुशी है कि मैं ऐसा कर पाई। मेरे पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं ग्रेजुएट होने के बाद सिविल सेवाओं को चुनने का फैसला किया और अपने परिवार, दोस्तों और शिक्षकों के समर्थन की बदौलत इसे पास करने की उपलब्धि हासिल करने में सफल रही।

सारिका ने बताया कि इंटरव्यू के लिए वो दिल्ली तक व्हील चेयर के साथ ही गई थीं। इस दौरान उनके साथ उनके पिता भी थे, जो उनका हौसला बढ़ाने के लिए कतर से आए थे। सारिका ने बताया कि इंटरव्यू में उनके ग्रेजुएशन सब्जेक्ट और उनके जिले कोझिकोड के बारे में ज्यादा पूछा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *