यहां निकले PCS J के आवेदन, जल्दी करें आवेदन

Jharkhand PCSJ 2018 के लिए 26 दिसंबर तक आवेदन का मौका

pcsj M

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सिविल जज(जूनियर डिविजन) के 107 पदों पर भर्ती के लिए पीसीएस जे परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो इन पदों के लिए 26 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 107

सामान्य: 78 पद

एससी: 05 पद

एसटी: 17 पद

ईबीसी: 04 पद

बीसी: 03 पद

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 31 जनवरी 2018 को 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 

पीसीएस जे प्री एग्जाम का यह होगा सिलेबस

जनरल इंगलिश

जनरल नॉलेज करेंट अफेयर्स के साथ

द कोड ऑफ सिविल प्रॉसिजर 1908

द कोड ऑफ क्रिमिनल प्रॉसिसर 1973

द इंडियन एविडेंस एक्ट 1872

द लॉ कांट्रेक्ट 1872

द इंडियन पेनल कोड 1860

प्री एग्जाम 100 मार्क्स का होगा। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

 

पीसीएस जे मेन एग्जाम का यह होगा सिलेबस

इसमें चार पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 100 मार्क्स होगा।

पेपर 1 – प्रॉसिजर लॉ, द इंडियन पेनल कोड 1860, द एविडेंस एक्ट 1872, द लिमिटेशन एक्ट 1963।

पेपर 2 – द कांट्रेक्ट एक्ट 1872, द सेल्स ऑफ गुड्स एक्ट 1930, द नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881, द आर्बिट्रेशन एंड कांशिलिएशन एक्ट 1996, द ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट 1882।

पेपर 3 – द हिंदू लॉ एंड द मोहम्मदन लॉ, रेंट कंट्रोल लॉ, द स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट 1963, ज्यूरिप्रूडेंस।

पेपर 4 – हिंदी एंड इंगलिश एस्से, प्रेसाइज राइटिंग, ट्रांसलेशन व पैराफरेज।

 

परीक्षा शुल्क

जनरल, ओबीसी: 600 रुपये

एससी, एसटी: 150 रुपये

 

पीसीएस जे का पूरा नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

 

लॉ की और वेकेंसी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *