Job Alert – ग्रेजुएट के लिए एयर इंडिया में 400 पदों पर भर्ती का मौका

Air India में फीमेल कैबिन क्रू के लिए 01 अगस्त तक कर सकते हैं एप्लाई

एयर इंडिया लिमिटेड ने महिला केबिन क्रू के 400 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदो ंके लिए क्वालिफिकेशन या तो ग्रेजुएट हो या फिर 12वीं के साथ होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा पास होना जरूरी है। खास बात यह है कि न केवल अनुभवी बल्कि फ्रेशर गर्ल्स के लिए भी बतौर ट्रेनी कॅरियर शुरू करने का मौका है।

 

पदों का विवरण

कुल पद: 400

जनरल: 200

ओबीसी: 153

एससी: 28

एसटी: 19

यह योग्यता जरूरी

  1. अनुभवी केबिन क्रू के लिए आवेदक लड़की की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. ट्रेनी केबिन क्रू पद के लिए आवेदक लड़की की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
  3. एससी व एसटी कैंडिडेट्स को उम्र में 05 वर्ष और ओबीसी को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  4. आवेदक का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो।
  5. 12वीं पास वह लड़कियां भी आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने कम से कम 03 वर्ष का होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा पास किया हो।
  6. आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी दोनों लैंग्वेज पर पकड़ होनी चाहिए। बोलने में आसानी होनी चाहिए।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 01 अगस्त 2017

एक्सपीरियंस केबिन क्रू इंटरव्यू डेट: 04, 05 और 06 अगस्त 2017

 

जॉब की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

ऐसे होगा सेलेक्शन

एक्सपीरियंस केबिन क्रू: ऐसे आवेदकों को केवल वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर मौका मिल जाएगा। इसके लिए अगस्त में ही इंटरव्यू होंगे।

ट्रेनी केबिन क्रू: ऐसी आवेदकों को मेडिकल परीक्षण के अलावा ग्रुप डिस्कशन से भी गुजरना होगा। इसकी जानकारी एयर इंडिया की ओर से दी जाएगी।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

यह मिलेगा वेतन

फ्रेशर ट्रेनी केबिन क्रू को प्रशिक्षण के दौरान 15 हजार रुपये प्रतिमाह बतौर स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वेतन के अलावा 18400 रुपये के अतिरिक्त भत्ते दिए जाएंगे। 70 घंटे की फ्लाइंग पूरी करने पर 21125 रुपये अतिरिक्त अलाउंस मिलेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *