Job Alert – यूपी में नर्सिंग के 3838 पदों पर मौका

यूपी लोक सेवा आयोग में 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में नर्सिंग के महिला और पुरूष के 3838 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। पहले इसके आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी थी जो कि अब बढ़ाकर 20 मार्च कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

File Pic.

 

कुल कितने पद

कुल पदों की संख्या – 3838

परीक्षा का नाम – स्टाफ नर्स (मेल/फीमेल) एग्जाम 2017

पोस्ट का नाम – स्टाफ नर्स

पुरूषों के लिए पद – 448

महिलाओं के लिए पद – 3390

 

आयु सीमा

आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आवेदक की आयु की गणना एक जुलाई 2017 को की जाएगी। यूपी के एससी, एसटी कैंडिडेट्स को इसमें पांच साल की छूट मिलेगी।

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक ने 10वीं की परीक्षा विज्ञान विषय के साथ पास की हो। 12वीं में भी विज्ञान विषय होने जरूरी है। इसके अलावा डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या बीएससी नर्सिंग की डिग्री और यूपी नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल में पंजीकरण जरूरी है।

 

कैसे होगा चयन

केवल एक लिखित परीक्षा होगी। इसे पास करने के बाद जो मेरिट बनेगी, उसी के हिसाब से चयन किया जायेगा।

 

कितना शुल्क

जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स की फीस 100 रूपये होगी, इसमें 25 रूपये ऑनलाइन प्रॉसेसिंग शुल्क अनिवार्य तौर पर मिलाकर 125 रूपये आवेदन शुल्क होगा। एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स को 40 रूपये शुल्क होगा, जिसके साथ 25 रूपये ऑनलाइन प्रॉसेसिंग शुल्क को मिलाकर 65 रूपये शुल्क देना होगा।

 

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर क्लिक करें। यहां होम पेज के बायीं ओर एक ऑनलाइन एप्लाई का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नर्सिंग स्टाफ का विकल्प खुलेगा। इस पर क्लिक कर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले वेबसाइट पर दिया गया विज्ञापन जरूर पढ़ लें।

 

पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

Important Dates

ऑनलाइन फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 16 मार्च 2017

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 20 मार्च 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *