Corona Effect : देश की ये सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा भी स्थगित, देखें कब होगी

Education Minister Announce the exam postponed notice

corona in india

देश में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक और प्रवेश परीक्षा स्थगित(postponed) कर दी गई है। जी हां, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की ओर से देशभर में 27, 28 और 30 अप्रैल 2021 को जेईई मेन का आयोजन किया जाना था। लेकिन इससे ठीक 10 दिन पहले ही यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके हैं। छात्रों और अभिभावकों द्वारा लगातार उठ रही मांग के चलते NTA ने 10 दिन पहले परीक्षा स्‍थगित कर दी है। परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित की जानी थी। एग्‍जाम की नई डेट्स की घोषणा जल्‍द की जाएगी।

केन्‍द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए उन्‍होंने NTA को परीक्षा स्‍थगित करने का सुझाव दिया था।

शिक्षामंत्री ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि परीक्षा की नई डेट्स परीक्षा से 15 दिन पहले जारी कर दी जाएंगी। जिन छात्रों ने अप्रैल सेशन के एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई किया है वे अपने एग्‍जाम की नई डेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

बता दें कि इस वर्ष JEE Main 2021 परीक्षा 4 सेशन में आयोजित की जानी है। फरवरी सेशन 23 से 26 फरवरी तथा तथा मार्च सेशन 16 से 18 मार्च तक आयोजित किया जा चुका है। परीक्षा के तीसरे सेशन से पहले देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के चलते परीक्षा स्‍थगित करनी पड़ी है। हालांकि, मई से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं भी महामारी के चलते स्‍थगित कर दी गई हैं।

Read Also- 

Uttarakhand LT भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं के लिए जारी हुए ये आदेश

Uttarakhand Open University की परीक्षाएं स्थगित

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर, दोबारा हुई सकती, पढ़ें आदेश

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

एडमिशन अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

उत्तराखंड से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *