Breaking : उत्तराखंड में फिर सख्ती, कोचिंग, स्विमिंग पूल बन्द, नई गाइडलाइंस जारी

Corona Cases Of Uttarakhand : राज्य सरकार ने दोबारा जारी की गाइडलाइंस

corona fight

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों(corona cases in uttarakhand) के बीच सरकार ने फिर सख्ती शुरू कर दी है। प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थान और स्विमिंग पूल बन्द कर दिए गए हैं। कई और जगहों पर सख्ती कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को राज्य सरकार ने कोरोना से बचाव के तहत नई गाइडलाइन जारी की है। आप भी जानिए, अब क्या होंगी पाबंदियां।

◆समस्त धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह इत्यादि में अनुमत व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं होगी ( महाकुभ मेला 2020-21 हरिद्वार मेला क्षेत्र हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किये गये SOPS दिनांक 22.01.2021 एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश पत्राक 1115/USDMA/792120201 दिनांक 26.02.2023 कुम मेला क्षेत्र हरिद्वार में रहेगे।

◆ सार्वजनिक वाहन (बस विक्रम ऑटो रिक्शा इत्यादि) 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही चलेंगे।

◆ समस्त सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होगें।

◆ समस्त जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे।

◆ समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थान पूर्णतः बन्द रहेंगे।

◆ समस्त स्वीमिंग पूल, स्पा पूर्णत बन्द रहेंगे।

◆ Containment Zone एवं Micro Containment Zone में उपरोक्त गतिविधिया क्रमांक-1 से 04 तक) पूर्णतः वर्जित रहेगी।

◆ रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) – राज्य में रात्रि 10:30 बजे से सुबह 05:00 बजे के बीच में व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान निम्नलिखित गतिविधियों हेतु छूट प्रदान की जायेगी-
●जिन औद्योगिक संस्थाओं में कई पारियों में कार्य होता है, उनके कर्मचारियों के आवागमन हेतु।
●राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर आपातकालीन परिचालन हेतु व्यक्तियों और सामानों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु
●बसी ट्रेनों और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्री।

◆ शादी और संबंधित समारोहों के लिए बैंकट हॉल / सामुदायिक हॉल और विवाह समारोही से संबंधित व्यक्तियों/वाहनों की आवाजाही हेतु निर्धारित समय में प्रतियों से छूट प्रदान की जायेगी।

कमजोर व्यक्तियों का संरक्षण (Protection of vulnerable persons):
★ 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह-रूग्णता (co-morbidities) वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक होने पर तथा स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है।

◆ उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों के निवासियों/पर्यटकों द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं कार्य स्थलों पर अनिवार्य रूप से COVID Appropriate Behavior जैसे कि मास्क पहनना (Wearing Mask) तथा सामाजिक दूरी (Social Distancing) का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।

◆ गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किये गये SOPS दिनांक 22.01.2021 एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश पत्रांकः 1115/USDMA/792 (2020), दिनांक 26.02.2021 कुंभ मेला क्षेत्र हरिद्वार में यथावत रहेगें।

◆ उक्त आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 Epidemic Diseases Act 1897 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

◆ उक्त आदेश दिनांक 16 अप्रैल, 2021 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *