आईआईटी एडमिशन को 28 अप्रैल से आवेदन : जेईई मेंस से चयनित 2.20 लाख कैंडिडेट्स को मिलेगा जेईई एडवांस में मौका

आईआईटी एडमिशन को 28 अप्रैल से आवेदन:जेईई मेंस से चयनित 2.20 लाख कैंडिडेट्स को मिलेगा जेईई एडवांस में मौका

टीम केके

अगर आप आईआईटी में दाखिलों की राह देख रहे हैं तो पहले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) मेंस परीक्षा का पड़ाव पार करना होगा। इसके बाद आईआईटी दाखिलों की मुख्य जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। आईआईटी ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 28 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

इस बार जेईई मेंस परीक्षा के शीर्ष 2,20,000 कैंडिडेट्स को देश के आईआईटी में एंट्री मिलेगी। लास्ट ईयर यह संख्या दो लाख थी। इस साल इसमें 20 हजार क्वालिफाईड कैंडिडेट्स की संख्या बढ़ा दी गई है। इनमें जनरल कैटेगरी के 1,11,000, ओबीसी कैटेगरी के 59,400, एससी कैटेगरी के 33,000 और एसटी कैटेगरी के 16,500 कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

इन आईआईटी में मिलेगा एडमिशन

आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी भुवनेश्वर, आईएसएम धनबाद, आईआईटी कानपुर, आईआईटी भिलाई, आईआईटी बीएचयू बनारस, आइआईटी इंदौर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी जम्मू, आईआईटी जोधपुर, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी पटना, आईआईटी रुड़की, आईआईटी मंडी, आईआईटी रोपड़, आईआईटी चेन्नई, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी पालक्काड, आईआईटी तिरुपति, आईआईटी मुंबई, आईआईटी धारकाड, आईआईटी गांधीनगर और आईआईटी गोवा।

महत्वपूर्ण तिथियां-

  • जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन : 28 अप्रैल 2017 सुबह 10 बजे से 2 मई 2017 शाम 5 बजे।
  • लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन : 3 मई 2017 सुबह 10 बजे से 4 मई 2017 शाम 5 बजे।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि : 10 मई 2017 सुबह 10 बजे-21 मई 2017 सुबह 9 बजे।
  • जेईई एडवांस की तिथि : 21 मई 2017
  • ओआरएस ऑनलाइन जारी होने की तिथि : 31 मई 2017 सुबह 10 बजे-3 जून 2017 शाम 5 बजे।
  • जेईई एडवांस रिजल्ट जारी होने की तिथि : 11 जून 2017 सुबह 10 बजे।
  • बी आर्क के लिए रजिस्ट्रेशन : 11 जून से 12 जून शाम 5 बजे तक।
  • बीआर्क परीक्षा की तिथि : 14 जून 2017
  • बीआर्क का रिजल्ट जारी होने की तिथि : 18 जून 2017
  • सीट अलॉटमेंट : 19 जून से 18 जुलाई 2017

ऑनलाइन आवेदन और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें : www.jeeadv.ac.in

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *