36 प्रतिशत अंक लाओ, एनडीए में सेलेक्ट हो जाओ

36 प्रतिशत अंक लाओ, एनडीए में सेलेक्ट हो जाओ

संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार कराता है परीक्षा : इस बार 36 प्रतिशत अंक लाने वाले भी हुए सेलेक्ट

अगर आप देश की सेनाओं में आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित कराता है। हाल ही में यूपीएससी ने एनडीए परीक्षा के अंकों का विश्लेषण जारी किया है। इसके मुताबिक केवल 36 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट का भी सेलेक्शन हो गया।

यूपीएससी की एनडीए परीक्षा में टॉप करने वाले सूरज कुमार वर्मा ने 54.5 प्रतिशत यानी 1800 में से 981 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने लिखित परीक्षा में 900 में से 537 और एसएसबी में 900 में से 444 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा से कुल 447 युवाओं का चयन हुआ है। अंतिम चयन वाले छात्र एकंबिर सिंह सिद्धू ने परीक्षा में 1800 में से 656 यानी 36.45 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उन्होंने लिखित परीक्षा में 900 में से 289 और एसएसबी में 900 में से 367 अंक हासिल किए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक गत वर्षों के मुकाबले इस बार एनडीए की मेरिट में गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *