IGNOU में एडमिशन की डेट बढ़ी, इस साल कई सुविधाएं

IGNOU Admission का मौका अब 31 जुलाई 2018 तक

इग्नू में सत्र जुलाई 2018 में प्रवेश हेतु नामांकन प्रक्रिया जारी है। इग्नू के डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई 2018 कर दी गई है। पहले यह डेट 15 जुलाई 2018 थी। इग्नू के अधिकांश कार्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध हैं। हालांकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में ऑफलाइन मोड से निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों हेतु प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी।

 

इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं। जो अभ्यर्थी एमबीए करना चाहते है, उन्हें प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ओपनमैट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। जबकि ऐसे अभ्यर्थी जो प्रबंधन या मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा करना चाहते हैं, उनके लिए प्रवेश परीक्षा की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश आवेदन फार्म क्षेत्रीय केन्द्र में 31 जुलाई तक जमा कर सीधा प्रवेश पा सकते है।

 

सभी प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु किसी कार्यानुभव की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

 

ऑनलाइन प्रवेश हेतु अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम शुल्क भी डेबिट/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि ऑनलाइन माध्यमों से जमा किया जा सकता है। प्रवेश सम्बन्धी समस्त निर्देश ऑनलाइन पोर्टल पर दिये गये हैं, जिनका पालन कर अभ्यर्थी बड़ी आसानी से प्रवेश आवेदन कर सकते हैं।

 

इग्नू द्वारा अनुसूचित जाति(एससी) एवं जनजाति(एसटी) के अभ्यर्थियों हेतु सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में पिछले सत्र की भांति निःशुल्क एडमिशन दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र अथवा समीपवर्ती अध्ययन केन्द्र से प्रवेश फार्म लेकर जाति प्रमाण के साथ एवं बिना किसी शुल्क के अपना आवेदन पत्र क्षेत्रीय केन्द्र को भेजकर प्रवेश पा सकते हैं।

 

इसके अतिरिक्त बुनकर समुदाय के लोगों हेतु बीपीपी एवं कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम में निःशुल्क एडमिशन की व्यवस्था है। किन्नर समुदाय के लोगों के लिए इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी इग्नू द्वारा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *