ICSE, ISC Exams Dates जारी, यहां देखें

CISCE ICSE ISC Exams 2020 : 10th, 12th के बचे हुए सब्जेक्ट्स की होगी परीक्षा

neet ug jee main nta

आईसीएससी 10वीं की परीक्षा 2 जुलाई से 12 जुलाई तक होंगी। वहीं, आईएससी 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेंगी। यह परीक्षा शेष बचे विषयों की होगी.

कोरोना लॉक डाउन की वजह से आईएससी और आईसीएससी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। लगातार स्टूडेंट्स एग्जाम की नई डेट्स का इंतजार कर रहे थे। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आखिरकार डेट्स जारी कर दी।

आईसीएससी की परीक्षा 12 जुलाई तक चलेंगी। जबकि, आईएससी 12वीं की परीक्षा 14 जुलाई तक चलेंगी। इसको लेकर काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा 11 बजे से आरम्भ होगा। जो 2 और तीन घण्टे का होगा।

कौन-कौन से बचे हैं पेपर्स?
10वीं (ICSE 2020) कक्षा की बात की जाए तो लॉकडाउन के कारण ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर 4 पेपर्स बचे हुए हैं। ऐसे ही 12वीं (ISC 2020) के बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर 5 पेपर्स बचे हुए हैं।

यह है 10वीं की डेटशीट

Icse 10 dates

यह है 12वीं की डेटशीट

Isc 12 datesheet

ये हैं एग्जाम की इंस्ट्रक्शन

Icse exam

 

CBSE Date sheet, Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *