पढ़िए, पीसीएस जे की तैयारी को ‘टॉपर टिप्स’

 

टॉपर भूपेंद्र सिंह शाह के टिप्स-

अगर जज बनना है तो तय कर लीजिए कि आप हार नहीं मानेंगे। हो सकता है कि एक दो बार असफल हो जाएं लेकिन अगर मेहनत करते रहेंगे तो निश्चित तौर पर सक्सेस मिलेगी। लक भी कई जगह मायने रखता है। कई बार आप मेहनत के बावजूद एक दो मार्क्स से चूक जाते हैं लेकिन फिर भी हौसला नहीं हारना चाहिए। यहां अहम बात यह भी है कि पीसीएस जे के लिए कोई स्पेसिफिक स्टडी पैटर्न नहीं है। अपनी कैपेसिटी के हिसाब से जितना चाहे, उतने समय तक पढ़ाई करें। बस पूरी तरह से फोकस रहें। एलएलबी की अपनी बुक्स जरूर पढ़ें। यह काफी हेल्पिंग हो सकती हैं। बेयर एक्ट भी काफी कारगर साबित होंगे।

जज से ‘टॉपर जज’ बनने की कहानी

 

थर्ड टॉपर भावना पांडे के टिप्स-

जितना ज्यादा हो सके एलएलबी के बेसिक क्लियर करें। आजकल इंटरनेट का जमाना है तो कई लॉ ब्लॉग चलते हैं, जिन पर पल-पल की अपडेट आती है। यह लॉ की अपडेट आपके लिए बेहद कारगर होंगी। प्री क्वालिफाई करने के बाद जब मेंस एग्जाम में बैठोगे तो यह नए लाइव लॉ ब्लॉग आपके बहुत काम आएंगे। इसके अलावा इंटरव्यू में भी आप अपडेटेड जानकारी के साथ बैठेंगे तो ज्यादा आसानी होगी। बेयर एक्ट भी तैयारी में काफी कारगर हो सकता है।

रोज 12 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ी, जज बनी

 

जज बनने वाले शंभूनाथ सेठवाल के टिप्स-

पीसीएस जे क्वालिफाई करने के लिए सबसे ज्यादा सेल्फ स्टडी जरूरी है। जितना बुक्स पढ़ेंगे, उतना ही फंडे क्लियर होंगे। केवल बेयर एक्ट ही काफी नहीं है। एक अहम बात है कंसंट्रेशन की। जितना एकाग्र होकर तैयारी करेंगे, उतना ही बेहतर परिणाम आपके सामने आएगा। यह जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा हर दिन आने वाले कानून के अपडेट से अपडेट रहें।

शंभू ने किया DAV का नाम रोशन

One thought on “पढ़िए, पीसीएस जे की तैयारी को ‘टॉपर टिप्स’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *