अटल नवाचार रैंकिंग-2021 : एक्सीलेंट श्रेणी में उत्तराखंड से अकेला ग्राफिक एरा

Graphic Era Deemed University Achievement : इनोवेशन से जुड़ी बड़ी उपलब्धि

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी( Graphic Era Deemed University) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। केंद्र सरकार ने अटल रैंकिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को एक्सीलेंट घोषित किया है। इनोवेशन से संबंधित उपलब्धियों के लिए ग्राफिक एरा को यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी (प्राइवेट/ सैल्फ फाइनेंस) टेक्निकल कैटेगिरी में एक्सीलेंट की श्रेणी में रखा गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने अटल नवाचार रैंकिंग- 2021 में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को एक्सीलेंट बैंड में शामिल किया है। केंद्रीय शिक्षा सचिव के संजय मुर्थी, शिक्षा मंत्रालय के चीफ इनोवेशन ऑफिसर डॉ अभय जेरे और एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने ग्राफिक एरा को अटल नवाचार रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर यह गौरवपूर्ण स्थान मिलने का प्रमाण पत्र जारी किया है। अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में एक्सीलेंट घोषित की जाने वाली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी उत्तराखंड राज्य की अकेली यूनिवर्सिटी है।

ग्राफिक एरा में स्थित टेक्निकल बिजनेट इन्क्यूबेटर (टीबीआई) में दुनिया की सबसे छोटी ईसीजी मशीन तैयार किए जाने से लेकर अब तक ग्राफिक एरा के शिक्षक एक के बाद एक नई खोजों के तोहफे दुनिया को दे रहे हैं। टाइड फाइड को डाइगनोस करने के लिए दुनिया में अपनी तरह की पहली किट बनाकर ग्राफिक एरा के शिक्षकों ने बिडाल टेस्ट के नतीजों को लेकर होने वाले संशयों को खत्म करने वाला उपहार दिया है। इसके बाद ग्राफिक एरा ने गन्ने के रस से सेंसर में इस्तेमाल होने वाला मैम्बरेन बनाने की तकनीक खोजने में कामयाबी पाई है और फिर नैनो कम्पोजिट मैम्बरेन बनाने की विधि खोज निकाली। केंद्र सरकार ने इन नई खोजों के पेटेंट ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नाम से दर्ज कर लिये हैं।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा नई खोजों के लिए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को कई तरह से प्रोत्साहन देता है। साथ ही यूनिवर्सिटी में नई खोजों के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, बेहतरीन सुविधाएं और उच्च शिक्षित व अनुभवी फैक्लटी हैं। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथ ही इस दिशा में लगातार आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कुलपति डॉ एच एन नागराजा ने कहा कि उत्तराखंड में ग्राफिक एरा में बड़े स्तर पर रिसर्च और नई खोजों का काम हो रहा है। केंद्र सरकार ने एक्सीलेंट श्रेणी देकर इस बेहतरीन कार्य पर अपनी मुहर लगाई है।

Read Also : नए साल पर कैबिनेट बैठक में तोहफों की बरसात
Read Also : तीन साल बाद मृत्युंजय मिश्रा बहाल, फिर बने आयुर्वेद विवि के रजिस्ट्रार
Read Also : उत्तराखंड में लगा नाईट कर्फ्यू, इन्हें रहेगी छूट

Read Also : कक्षा एक से आठवीं तक फ्री जूते-बैग, यहां पढ़ें कैबिनेट के सभी 41 फैसले
Read Also : उत्तराखण्ड की जनता की सेवा हमारा भाव : सीएम धामी

Read Also : जानिए कौन हैं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार

Read Also : उत्तराखंड में 15 आईपीएस और 13 पीपीएस अफसरों के तबादले
Read Also : एसबीआई में 1256 पदों पर बम्पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉउंसलिंग 14 से, यहां देखें पूरी डिटेल

Read Also : उत्तराखंड में अगले साल 22 सरकारी छुट्टियां, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Read Also : गढ़वाल विवि में निकली भर्तियां, जल्दी करें

Read Also : देश की सभी यूनिवर्सिटीज में एक प्रवेश परीक्षा से एडमिशन

Read Also : अब आपके शरीर से चार्ज होगा मोबाइल, देखें कैसे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *