पुलिस के जवानों के लिए ग्राफिक एरा ने बनाया सेनेटाइजर

आपदा की इस घड़ी में जोखिम उठाकर लोगों को बचाने के काम में जुटे पुलिस के जवानों को सेनेटाइजर सौंपकर ग्राफिक एरा ने उनके कार्य को अपने ढंग से सैल्यूट किया

corona

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रसायन विज्ञान विभाग की टीम ने डॉ. कपिल घई की देखरेख में  डब्लू. एच. ओ. के मानकों के अनुसार आइसो प्रोपाइल एल्कोहल, हाईड्रोजन पैराऑक्साइड, ग्लिसरीन, एलोविरा जैल और लैमन ग्रास के तेल से यह सेनेटाइजर तैयार किया है। पहले चरण में आज एस.पी. सिटी श्वेता चौबे, सी.ओ. क्लेमनटाऊन अनुज कुमार और एस. ओ. क्लेमनटाऊन नरोत्तम बिष्ट की मौजूदगी में आशारोड़ी चौक और चंद्रबनी चौक पर पुलिस को 25 लीटर सेनेटाइजर सौंपा गया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राकेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल के कुलपति डॉ. संजय जसोला के साथ ही साहिब सबलोक, अनिल चौहान और बी के कौल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *