Delhi University Admission का संभावित शिड्यूल जारी, यहां देखें जानकारी

Delhi University Admission 2020 : 30 जून तक मिलेगा रजिस्ट्रेशन का मौका

Concept Pic.

Delhi University ने 63 कॉलेजों में एडमिशन के लिए संभावित शिड्यूल जारी किया है। हालांकि अभी अंतिम शिड्यूल आना बाकी है। इसके तहत 30 जून तक DU Admission के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जा सकता है। इसके बाद 12वीं के मार्क्स अपलोड करने को दोबारा वेबसाइट खोली जाएगी।

यह है संभावित शिड्यूल

रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट खुलने की डेट : 08 जून 2020

रजिसट्रेशन की वेबसाइट बंद होने की डेट : 30 जून 2020

12वीं के मार्क्स अपलोड करने के लिए वेबसाइट खुलने की डेट : 31 जुलाई से 09 अगस्त 2020

पहला कटऑफ : 11 अगस्त 2020

दूसरा कटऑफ : 18 अगस्त 2020

तीसरा कटऑफ : 23 अगस्त 2020

चौथा कटऑफ : 28 अगस्त 2020

सत्र शुरू : 01 सितंबर 2020

पांचवां कटऑफ : 03 सितंबर 2020

एनटीए की ओर से डीयू एंट्रेंस टेस्ट (DUET 2020) : 27 जुलाई से 10 अगस्त 2020

 

यह होगी रजिस्ट्रेशन की फीस

जनरल और मेरिट बेस्ड के लिए – 250 रुपये

एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 100 रुपये

स्पोर्ट्स व इसीए के लिए अतिरिक्त रजिसट्रेशन फीस – 100 रुपये

एंट्रेंस बेस्ड कोर्स के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन फीस (जनरल) – 750 रुपये

एंट्रेंस बेस्ड कोर्स के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन फीस (ईड्ब्लूयएस, एससी, एसटी, ओबीसी) – 300 रुपये

 

ऐसे होंगे एडमिशन

DU द्वारा पांच कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। अगर सीटें उसके बाद भी खाली रह गईं, तो स्पेशल कटऑफ जारी होगा।

स्पोर्ट्स व ईसीए एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग व ट्रायल के लिए आईटी कंपनी हायर की जाएगी।

बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स) व इकोनॉमिक्स विषयों में एडमिशन के लिए 12वीं में मैथ्स अनिवार्य है।

बेस्ट 4 में अगर वोकेशनल कोर्स के अंक जोड़ेंगे, तो हर विषय पर 2.5 फीसदी अंक काटे जाएंगे।

एडमिशन रद्द करने पर निर्धारित फीस भरनी होगी।

आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) कोटा के तहत 10 फीसदी ज्यादा सीटें आरक्षित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *