Dehradun के प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त एडमिशन का मौका

Dehradun RTE Admission 2021 : 30 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

देहरादून के प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त दाखिले(dehradun private school free admission) का मौका आया है। शिक्षा विभाग ने देहरादून में राइट टू एजुकेशन(RTE) तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के मुफ्त एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इसके तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिले किये जायेंगे। इन दाखिलों का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अपवंचित वर्ग को ही मिलेगा। आर्थिक कमजोर उन्हें माना जायेगा जिनकी वार्षिक आय 55,000 से कम हो। इनका बीपीएल कार्ड हो।

अपवंचित वर्ग के बच्चों में एससी, एसटी, ओबीसी, अनाथ, दिव्यांग के अलावा ऐसी विधवा महिला जिसकी वार्षिक आय 80 हजार से कम हो, को माना जायेगा। आवेदन और लॉटरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

Important Dates
ऑनलाइन पोर्टल में स्कूलों का रजिस्ट्रेशन : 09 फरवरी से 04 मार्च 2021
स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन : 05 मार्च से 30 अप्रैल 2021
स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स की जांच : 01 मई से 25 मई 2021
RTE लॉटरी की डेट : 26 मई 2021
पोर्टल पर लॉटरी रिजल्ट उपलब्ध कराने की डेट : 31 मई 2021
स्कूलों में RTE Admission की डेट : 01 जून से 30 जून 2021
सीटें खाली होने पर दूसरी लॉटरी की डेट : 31 जुलाई 2021
दूसरी लॉटरी से एडमिशन की लास्ट डेट : 14 अगस्त 2021

Dehradun RTE Admission के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें-
दुनिया की सबसे छोटी मशीन से इन युवाओं ने मचाया धमाल
आईएएस बनना है तो यह खबर जरूर पढ़ें
प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सवाल और जवाब पढ़ने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *