DAV Dehradun Merit List : आपके काम की खबर

देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज ने जारी की अहम जानकारी, पढ़कर आप भी उठाएं फायदा

dav college dehradun

नए सेशन के बीए, बीएससी, बीकॉम एडमिशन को देहरादून के डीएवी कॉलेज ने अहम जानकारी जारी की है। अगर आपने भी डीएवी का मेरिट फॉर्म भरा है तो यह जानकारी आपके काम की है।

शैक्षिक सत्र 2018- 19 हेतु डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में जिन स्टूडेंट्स ने बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर के लिए ओएमआर फार्म के द्वारा आवेदन किया है, केवल उन्हें ही सुधार का अंतिम मौका कॉलेज द्वारा दिया जा रहा है।

 

ओएमआर फॉर्मेट द्वारा आवेदन करने वाले सभी स्टूडेंट्स सको डीएवी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म चेक करना आवश्यक है। सभी ओएमआर फार्म डीएवी. कालेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

 

यदि सुधार की आवश्यकता है तो 17 जुलाई 2018 सुबह 10:00 से 18 जुलाई 2018 शाम 4:00 बजे तक अवश्य सुधार कर लें। क्योंकि इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

 

जिन छात्रों ने ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरा है, वह भी अपने आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें भी वेबसाइट पर उपलब्ध अपना फॉर्म देखना होगा और उसमें अगर कोई गलती होगी तो उसे सही कराना होगा।

18 से प्रोस्पेक्टस, 19 को मेरिट
प्रोस्पेक्टस 18 जुलाई से मिलना शुरु होंगे।
पहली प्रथम मेरिट लिस्ट 19 July 2018 को जारी कर दी जाएगी।  20 जुलाई से  सुबह 9:30  से 1 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ रहेगी।

 

अपना नाम लिस्ट में देखने और त्रुटि सुधार को क्लिक करें

One thought on “DAV Dehradun Merit List : आपके काम की खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *