Uttarakhand NEET UG Counseling : 2nd राउंड शुरू

22 जुलाई 2018 तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, एमबीबीएस की 156, बीडीएस की 109 सीटों पर एडमिशन का मौका

नीट यूजी कॉउंसलिंग के तहत 15 से 22 जुलाई तक नए पंजीकरण व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया चलेगी। इसी दौरान छात्र प्रथम राउंड में आवंटित सीट अपग्रेड कराने के लिए भी आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें पुन: पंजीकरण कराना होगा, जिसका कोई शुल्क देय नहीं देना होगा। प्रथम चरण में हिस्सा न लेने वाले छात्र भी द्वितीय चरण में आवेदन कर सकते हैं। 23 जुलाई को स्टेट काउंसिलिंग के प्रथम राउंड में आवंटित सीट छोड़ने की अंतिम तिथि है। जिसके बाद 23 जुलाई रात आठ बजे तक विवि सीट मैट्रिक्स वेबसाइट पर अपलोड करेगा। 23 जुलाई से 24 जुलाई दोपहर दो बजे तक छात्र च्वाइस भर पाएंगे। 26 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। द्वितीय चरण में आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि तीन अगस्त है। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग अभी शुरू की जा रही है। इस मामले में कोर्ट का आगे जो भी आदेश होगा उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

किस कॉलेज में कितनी सीटों पर मौका

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,हल्द्वानी-14

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,श्रीनगर-8

गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून -10

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, देहरादून-76

हिमालयन मेडिकल कॉलेज,जॉलीग्रांट-48

सीमा डेंटल कॉलेज-53(बीडीएस)

उत्तराचल डेंटल कॉलेज-56(बीडीएस)

 

कॉउंसलिंग जारी रहेगी

नीट-यूजी की द्वितीय चरण की स्टेट काउंसिलिंग पर छाया कुहासा दूर हो गया है। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने काउंसिलिंग जारी रखने का फैसला लिया है। मद्रास हाईकोर्ट के निर्णय के बाद ऑल इंडिया स्तर पर द्वितीय चरण के लिए सीट आवंटन रोक दिया गया था। नीट में तमिल भाषा के प्रश्न पत्र में 49 सवालों का अनुवाद गलत होने पर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रभावित छात्रों को ग्रेस मा‌र्क्स देते हुए संशोधित मेरिट सूची जारी करने का आदेश दिया है।

कॉउंसलिंग में शामिल होने को क्लिक करें

NEET की और अपडेट्स को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *