CSIR UGC(NET) के लिए करें आवेदन

18 जून को देशभर में आयोजित होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट

 

जूनियर रिसर्च फैलोशिप और लेक्चररशिप की एलिजिबिलिटी के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके लिए 8 मार्च तक ऑनलाइन एप्लाई कर सकतै हैं। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च(सीएसआईआर) ने ज्वाइंट यूजीसी नेट की वेबसाइट पर यह प्रॉसेस शुरू किया है।

 

इंपोर्टेंट डेट्स

  • ऑनलाइन एप्लाई की लास्ट डेट – 8 मार्च 2017
  • फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की लास्ट डेट – 14 मार्च 2017
  • एग्जाम सेंटर में चेंज के लिए डेट – 20 अप्रैल 2017
  • एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – जून के फर्स्ट वीक में
  • सीएसआईआर यूजीसी नेट की डेट – 18 जून 2017

 

इन सब्जेक्ट में होगा टेस्ट

  • कैमिकल साइंसेज
  • अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंसेज
  • लाइफ साइंसेज
  • मैथमेटिकल साइंसेज
  • फिजिकल साइंसेज

 

यह क्वालिफिकेशन जरूरी

  • जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के एमएससी या इंटिग्रेटेउ बीएस-एमएस या बीएस-4 या बीई, बीटेक या बीफार्मा या एमबीबीएस में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होने चाहियें। एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए यह मार्क्स 50 परसेंट हैं।
  • जेआरएफ नेट के लिए एक जनवरी 2017 को आयु अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिये। एलएस नेट के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।
  • सीएसआईआर यूजीसी नेट 200 मार्क्स का होगा। क्वैश्चन पेपर हिंदी और इंगलिश दोनों लैंग्वेज में मिलेंगे।

 

यह है सीएसआईआर यूजीसी नेट का सिलेबस

Part A – shall be common to all subjects. This part shall contain questions pertaining to General Aptitude with emphasis on logical reasoning, graphical analysis, analytical and numerical ability, quantitative comparison, series formation, puzzles etc.

Part B – shall contain subject-related conventional Multiple Choice questions (MCQs), generally covering the topics given in the syllabus.

Part C – shall contain higher value questions that may test the candidate's knowledge of scientific concepts and/or application of the scientific concepts. The questions shall be of analytical nature where a candidate is expected to apply the scientific knowledge to arrive at the solution to the given scientific problem.

 

यहां होगा एग्जाम

बैंगलोर, भावनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, दिल्ली, गुंटूर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, जमशेदपुर, जोराहाट, कराईकुड़ी, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पिलानी, पुणे, रायपुर, रुड़की, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, उदयपुर और वाराणसी।

 

यहां करें ऑनलाइन एप्लाईwww.csirhrdg.res.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *