CSIR UGC NET Result जारी, दून के अमित की 26वीं रैंक

CSIR UGC NET Result में देशभर से होनहारों ने फहराया परचम

csir ugc net

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी हो गया है। यह एग्जाम देशभर में 16 जून को आयोजित किया गया था। एग्जाम में देश से भारी संख्या में स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

 

csir amitदेहरादून के एसजीआरआर पीजी कॉलेज में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से एमएससी के स्टूडेंट अमित सिंह अधिकारी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस कामयाबी पर प्रिंसिपल प्रो. वीए बौड़ाई ने बधाई दी है।

 

 

 

csir kanikaसीएसआईआर यूजीसी नेट में रांची की कनिका अनभ को पूरे देश मे दूसरा स्थान मिला है। कनिका ने सेक्रेड हार्ट स्कूल राची से 10वीं और जेवीएम श्यामली से 12वीं की परीक्षा पास की है। उसने मिराडा हाउस से स्नातक और पीजी जेएनयू से पूरी की है।

 

 

सीएसआईआर जेआरएफ नेट के लिए देशभर से 3860 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है जबकि यूजीसी नेट के लिए 1969 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है। जेआरएफ क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स लेक्चररशिप के लिए पात्र होंगे। जेआरएफ फैलोशिप के तहत शुरू के दो वर्षों तक 25 हजार रुपये प्रतिमाह फैलोशिप मिलेगी। जबकि यूजीसी के अनुसार, 20,000 रुपये वार्षिक अनुदान संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी को जारी किया जाएगा।

CSIR की और जानकारी को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *