ग्राफिक एरा के चार छात्रों को सिस्को में 29.13 लाख का पैकेज

प्लेसमेंट के शानदार आगाज पर खुशी से नाच उठे छात्र-छात्राएं

Graphic era dehradun placement

ग्राफिक एरा के बी टेक के चार छात्र-छात्राओं को अमेरिका की मशहूर कम्पनी सिस्को ने 29.13 लाख के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर दिया है। सिस्को के लिए चार छात्र-छात्राओं के चयन की घोषणा होते ही ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राएं खुशी से नाचने – गाने लगे। एक साथ हजारों युवाओं के नाचने और मिठाई बांटने का सिलसिला काफी देर चला।

बी टेक के वर्ष 2020 में पासआऊट होने वाले बैच से प्लेसमेंट की शुरूआत हो गई है। सिस्को में 29.13 लाख रुपये वार्षिक के पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर पाने वालों में तीन छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हैं। इनमें मधुर मोहन पांडेय, आलोक नाथ पांडेय औऱ श्वेता अरोड़ा शामिल हैं। ये तीनों बी टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के हैं। सिस्को में चयनित चौथा छात्र शिवम पेटवाल ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का है। इन चारों को बंगलौर में नियुक्ति ऑफर की गई है।

इससे पहले अमेरिका की कम्पनियां एडोबी और एसएनएस के साथ ही अमेजॉन ने ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों के छह छात्र-छात्राओं का 26 से 55 लाख रुपये के पैकेज पर चयन किया है।

सिस्को की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के परिणाम की घोषणा होते ही दोनों विश्वविद्यालयों में किसी बड़े जश्न जैसा धूम धड़ाका शुरु हो गया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में तीनों चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देने के सिलसिले से शुरु हुआ ये जश्न कुछ ही मिनटों में मिठाई बांटने से होता हुआ सामुहिक नृत्य के किसी बड़े समारोह में तब्दील हो गया। प्लेसमेंट की खबर पाकर हजारों छात्र-छात्राएं नाचने विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंच गए। डीजे की धुनों पर हजारों छात्र-छात्राओं ने काफी देर नाच कर अपने साथियों को मिली शानदार कामयाबी का जश्न मनाया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मिठाई बांटने के साथ ही आतिशबाजी और ढोल की थाप पर नाचने का सिलसिला काफी देर चला। अपने सीनियरों को शानदार पैकेज पाते देखकर नए छात्र-छात्राओं के चेहरे भी खिल उठे हैं। उनका जोश उनकी सुनहरे कल की गहराती उम्मीदों को नुमांया कर रहा था। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट समेत सभी कोर्स उद्योग जगत की आवश्यकताओं से जोड़ने और दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी अपनी प्रयोगशालाओं में सिखाने के इंतजाम ने ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं के लिए उन्नति के नए रास्ते खोल दिये हैं। डॉ. घनशाला ने सिस्को के साथ ही अमेजॉन और एसएनएस में प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं को 20-20 हजार रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *